इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
मेलबर्न 2022 के ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ की ओपनिंग नाइट में बी टाउन स्टार्स अपना जलवा बिखरेते नजर आए। बता दें कि इस इवेंट में तापसी पन्नू, तमन्ना भाटिया, अनुराग कश्यप, ऋत्विक धनजानी का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। आपको बता दें कि तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी अभिनीत आगामी थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ की स्क्रीनिंग ‘मेलबर्न 2022 के इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ में हुई। फिल्म ‘दोबारा’ का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और यह फिल्म को निहित भावे ने लिखा है।
ऐसा था बॉलीवुड स्टार्स का लुक
आॅस्ट्रेलियाई प्रीमियर और ओपनिंग नाइट में सैकड़ों भारतीय और आॅस्ट्रेलियाई दर्शकों की उपस्थिति में अनुराग कश्यप, तापसी, तमन्ना भाटिया और ऋत्विक धनजानी भी नजर आए।
इस स्क्रीनिंग के बाद फिल्म निर्माता अनुराग और तापसी ने फिल्म की अपनी खुशी शेयर की। वहीं इस दौरान तापसी फिल्म फेस्टिवल में शीयर ब्लैक गाउन में मैचिंग श्रग के साथ पहुंची थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना ने इस इवेंट में ग्रीन और ब्लैक में ड्रेस में नजर आईं तो वहीं ऋत्विक धनजानी भी ब्लैक आउटफिट में नजर आए।
अपने फिल्म दुबारा के प्रीमियर पर तापसी पन्नू ने की यह बात
अपनी फिल्म दुबारा के प्रीमियर के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, “उत्साहित हूं कि फिल्म भारत में रिलीज से एक हफ्ते पहले आॅस्ट्रेलिया में प्रदर्शित की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि हर कोई फिल्म को देखेगा और उसकी सराहना करेगा, यह एक पूरी नई जॉनर की फिल्म है और समय यात्रा और समानांतर ब्रह्मांड की अवधारणा है जिसे पहली बार हिंदी फिल्म उद्योग में प्रयोग किया जा रहा है।”
तापसी और अनुराग की यह तीसरी फिल्म हैं
आपको बता दें कि ‘दोबारा’ 19 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। यह तापसी और अनुराग की तीसरी फिल्म हैं, जिसमें इन दोनों ने साथ काम किया है। इससे पहले ‘मनमर्जियां’ और बायोपिक ड्रामा ‘सांड की आंख’ में देखा गया था। दोबारा’ 19 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। यह तापसी और अनुराग की तीसरी फिल्म हैं, जिसमें इन दोनों ने साथ काम किया है। इससे पहले ‘मनमर्जियां’ और बायोपिक ड्रामा ‘सांड की आंख’ में देखा गया था। वहीं तापसी पावेल गुलाटी के दूसरी बार काम करने जा रही हैं. इस फिल्म से पहले इनकी जोड़ी ‘थप्पड़’ फिल्म में नजर आई थी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : शेरशाह के 1 साल पूरे होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा संग शेयर किया वीडियो, कहा- ‘ये दिल मांगे मोर’