इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
मेलबर्न 2022 के ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ की ओपनिंग नाइट में बी टाउन स्टार्स अपना जलवा बिखरेते नजर आए। बता दें कि इस इवेंट में तापसी पन्नू, तमन्ना भाटिया, अनुराग कश्यप, ऋत्विक धनजानी का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। आपको बता दें कि तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी अभिनीत आगामी थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ की स्क्रीनिंग ‘मेलबर्न 2022 के इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ में हुई। फिल्म ‘दोबारा’ का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और यह फिल्म को निहित भावे ने लिखा है।
आॅस्ट्रेलियाई प्रीमियर और ओपनिंग नाइट में सैकड़ों भारतीय और आॅस्ट्रेलियाई दर्शकों की उपस्थिति में अनुराग कश्यप, तापसी, तमन्ना भाटिया और ऋत्विक धनजानी भी नजर आए।
इस स्क्रीनिंग के बाद फिल्म निर्माता अनुराग और तापसी ने फिल्म की अपनी खुशी शेयर की। वहीं इस दौरान तापसी फिल्म फेस्टिवल में शीयर ब्लैक गाउन में मैचिंग श्रग के साथ पहुंची थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना ने इस इवेंट में ग्रीन और ब्लैक में ड्रेस में नजर आईं तो वहीं ऋत्विक धनजानी भी ब्लैक आउटफिट में नजर आए।
अपनी फिल्म दुबारा के प्रीमियर के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, “उत्साहित हूं कि फिल्म भारत में रिलीज से एक हफ्ते पहले आॅस्ट्रेलिया में प्रदर्शित की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि हर कोई फिल्म को देखेगा और उसकी सराहना करेगा, यह एक पूरी नई जॉनर की फिल्म है और समय यात्रा और समानांतर ब्रह्मांड की अवधारणा है जिसे पहली बार हिंदी फिल्म उद्योग में प्रयोग किया जा रहा है।”
आपको बता दें कि ‘दोबारा’ 19 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। यह तापसी और अनुराग की तीसरी फिल्म हैं, जिसमें इन दोनों ने साथ काम किया है। इससे पहले ‘मनमर्जियां’ और बायोपिक ड्रामा ‘सांड की आंख’ में देखा गया था। दोबारा’ 19 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। यह तापसी और अनुराग की तीसरी फिल्म हैं, जिसमें इन दोनों ने साथ काम किया है। इससे पहले ‘मनमर्जियां’ और बायोपिक ड्रामा ‘सांड की आंख’ में देखा गया था। वहीं तापसी पावेल गुलाटी के दूसरी बार काम करने जा रही हैं. इस फिल्म से पहले इनकी जोड़ी ‘थप्पड़’ फिल्म में नजर आई थी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : शेरशाह के 1 साल पूरे होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा संग शेयर किया वीडियो, कहा- ‘ये दिल मांगे मोर’
India News (इंडिया न्यूज),MP NSUI Protest News: मध्यप्रदेश में जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan news: राजस्थान के अलवर में शहर के बीचों-बीच स्थित आरआर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan School Winter Holidays: देशभर में सर्दी का सितम बढ़ता ही…
India News (इंडिया न्यूज), Uttrakhand: उत्तराखंड पुलिस के "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के तहत रामनगर…
जबकि खेल मंत्रालय ने कथित तौर पर दावा किया है कि मनु भाकर ने पुरस्कार…
Donald Trump जिस नहर के के पीछे पड़े हैं, उस पर पहले भी अमेरिका का…