India News (इंडिया न्यूज़), Dilip Joshi Son Marriage Videos: टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले जेठालाल अब दूसरी बार ससुर बन गए हैं। हाल ही में एक्टर के बेटे रित्विक शादी के बंधन में बंधे हैं, जिसकी कईं तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। अब रित्विक के संगीत की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिसमें दिलीप गाने गाते दिखे।
धूमधाम से हुई दिलीप जोशी के बेटे की शादी
आपको बता दें कि दिलीप जोशी के बेटे रित्विक की शादी बीते दिन यानि 17 दिसंबर को पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई। इस ग्रैंड वेडिंग में ‘तारक मेहता’ के भी कई एक्टर्स शामिल हुए। साथ ही कई सालों से शो से गायब चल रही ‘दयाबेन’ यानि दिशा वकानी भी रित्विक की शादी में स्पॉट की गई। वहीं बेटे की शादी में दिलीप जोशी ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ पिंक पगड़ी पहने नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों और वीडियोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहें हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई संगीत और मेहंदी की फोटोज
शादी की तस्वीरों के बाद अब रित्विक की संगीत और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिसे दिलीप जोशी की टीम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इनमें दिलीप जोशी गाना गाते हुए नजर आए। वहीं, एक तस्वीर में एक्टर अपनी पत्नी के हाथ में मेहंदी लगाते हुए नजर आए हैं।
फाल्गुनी पाठक भी हुई संगीत नाइट में शामिल
दिलीप जोशी के बेटे के संगीत नाइट में टीवी के कई सितारों के साथ-साथ पॉपुलर सिंगर फाल्गुनी पाठक भी शामिल हुई, जो स्टेज पर दिलीप जोशी संग फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आईं। एक वीडियो में दिलीप जोशी डांस करते हुए भी दिखाई दिए हैं।
बता दें कि दिलीप जोशी पिछले 15 सालों से ‘तारक मेहता’ शो का हिस्सा बने हुए हैं। जिसमें वो ‘जेठालाल’ का किरदार निभाते हैं। शो में उनका रोल दर्शकों का सबसे चहेता है।
Read Also:
- Christmas 2023: फैमिली संग Neha Dhupia ने सजाया क्रिसमस ट्री, सांता के साथ मस्ती करते वीडियो किया शेयर (indianews.in)
- Tanuja Health Update: काजोल की मां तनुजा की तबीयत में आया सुधार, डिस्चार्ज को लेकर आया अपडेट (indianews.in)
- Saif Ali Khan Video: खुद के स्टाफ पर भड़के सैफ अली खान, करीना कपूर ने किया यह काम (indianews.in)