India News (इंडिया न्यूज़), Style Tips, दिल्ली: मौसम के साथ साथ फैशन Trend भी बदलता रहता है लेकिन गर्मियों के मौसम में फैशनबल बनना इतना भी आसान नहीं क्योंकि गर्मी और पसीने में कुछ भी पहनने या कैरी करने से पहले 10 बार सोचना पङता है मन करता हैं। बस एक टीशर्ट और लोवर में पूरा दिन गुजार दें, लेकिन ऐसा पॉसिबल तो नहीं।
इसलिए आज हम आपके समर लुक से जुङें कुछ ऐसे स्पेशल टिप्स लेकर आए हैं। जो आपके लिए बहुत काम आने वाले हैं। इन टिप्स से आप इस गर्मी में भी ब्रीजी, कैजुअल और कंफर्टेब लुक बङी ही आसानी से पा सकेंगी। फैशन का नाम आए और बॉलीवुड की हीरोइंस ना याद आएं ऐसा तो बिल्कुल नहीं हो सकता। इसलिए आज हम आपको कुछ बॉलीवुड हसीनाओं के समर फैशन लुक के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी हेल्प से आप भी इन गर्मियों में स्टाइलिश दिख सकती हैं। तो देर किसी बात की चलिए शुरू करते हैं।
श्वेता तिवारी Industry का जाना माना नाम है। अपनी एक्टिंग के साथ साथ वो अपने फैशनेबल लुक के लिए भी जानी जाती हैं। इसलिए अगर आपको स्टाइलिश दिखना है तो आप श्वेता के फ्लोरल मिडी वाले लुक को अपना सकते हैं। वैसे भी गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट काफी अच्छा लगता है क्योंकि यह बेहद लाइट और Attractive होता है, इसलिए आप भी गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट की मिडी Dresses कैरी कर सकती हैं।
टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक अपनी छाप छोङने वाली मौनी रॉय का फैशन सेंश किसी से कम नहीं इसलिए आप चाहें तो उनके फैशन को भी अपना सकते हैं। इस गर्मी में मौनी मैक्सी विद कटआउट्स टाइप की ड्रेस पहनते दिख रही हैं। जो काफी कंफर्टेबल और आपके लुक में चार चाँद लगाने वाली रहेंगी।
जंपसूट एक ऐसा आउटफिट है जो हर सीजन हर मौके में अच्छा लगता है इसलिए बॉलीवुड की हसीना नुसरत भरूचा की तरह ही इन गर्मियों में आप प्रिंटेड फैब्रिक से बना जंप सूट पहन सकती हैं। चाहे आपकी इनफॉर्मल मीटिंग हो या दिन में फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट, यह आपको हर जगह परफेक्ट और एकदम डिफरेंट लुक देगा।
सारा अली खान एक ऐसी हीरोइन हैं जो हर वक्त चर्चा में बनी रहती हैं। फिर चाहें रीजन उनकी फिल्म हो उनकी ब्यूटी हो या फिर उनका फैशन सेंश इसलिए अगर आप भी सारा के फैशन के दीवाने हैं। तो इन गर्मियों में आप उनकी तरह ही वायब्रेंट को ऑर्ड्स Try कर सकते हैं। जो आपको गर्मियों में भी एक स्टाइलिश लुक देंगे।
ये भी पढ़े: फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, फिल्म को बैन करने की है याचिका
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…