India News (इंडिया न्यूज़), Tamannaah Bhatia, दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। तमन्ना के करियर में भाषा कभी भी बाधा नहीं बनी। इसलिए आज अभिनेत्री ने साउथ, हिंदी के अलावा कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। बता दें, बिते दिनों फिल्मों के साथ-साथ तमन्ना ने वेब सीरीज ‘जी करदा’ से ओटीटी डेब्यू भी कर लिया है। जिसे हाल ही में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग किया गया है।
29 जून को ओटोटी पर सीरीज होगी रिलीज
जिसके बाद अब खबर आ रही है की तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की रियल लव स्टोरी पब्लिकली स्वीकार करने के बाद जल्द ही ऑनस्क्रीन केमिस्ट्रीलस्ट स्टोरीज़ 2 में देखने को मिलेगी। बता दें, 29 जून को ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही आर बाल्की के निर्देशित में बनी इस वेब सीरीज में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के अलावा कोंकणा सेन, नीना गुप्ता, काजोल, मृणाल ठाकुर और अंगद बेदी जैसे एक्टर देखने को मिलेंगे।
तमन्ना ने इंटीमेट सीन का शेयर किया एक्सपीरिएंस
जिसके बाद अब हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में तमन्ना ने लस्ट स्टोरीज 2 में अपने को-स्टार विजय के साथ दिए अपने इंटीमेट सीन्स के बारे में एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा, ‘मैंने कभी किसी एक्टर से साथ इतना सेफ महसूस नहीं किया और ये किसी एक्टर के लिए बहुत जरूरी है, कि आप उस तरह की सेफ्टी फील करें। खासतौर से ऐसी फिल्मों में सीन करना एक बड़ा जंप है, लेकिन विजय ने मुझे इतना सेफ फील कराया कि मैं कुछ भी बोलने और करने के लिए तैयार थी।’
यह भी पढ़ें: सिल्वर साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में दिशा पटानी की कातिलाना अदाएं देख यूजर्स हुए घायल