India News (इंडिया न्यूज़), Tamannaah Bhatia, दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को हर कोई जानता है। उनके लिए भाषा कभी भी बाधा नहीं बने। उन्होंने हिंदी से लेकर साउथ की कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। ऐसे में 2023 के लिए उनकी फिल्मों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। जिसमें हिंदी से लेकर साउथ की हर एक भाषा में फिल्में शामिल हैं।

तमन्ना की फिल्में

इंडिया की सुपरस्टार जो पूरे भारत की कई फिल्मों में दिखी है। जिसमें हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फिल्में शामिल है। बाहुबली की प्रिंसेस, इसके अलावा बबली बाउंसर में उन्होंने एक दमदार किरदार भी निभाया है। साथ ही प्लान ए प्लान बी में अपनी अदाकारी का नमूना भी पेश किया है। वह हर एक किरदार को इस तरह पेश करती है जैसे की वह इसे जी चुकी हूं।

Tamannaah Bhatia PC- Social Media

तमन्ना की आने वाली फिल्में

अब तमन्ना को जल्द ही मलयालम फिल्म बांद्रा में देखेंगे, उनके पास तेलुगु में भोला शंकर, तमिल में जेलर और पाइपलाइन में दो हिंदी रिलीज़ भी हैं, जिनके नाम है लस्ट स्टोरीज़ और जी करदा। इन फिल्मों में भूमिकाओं को करने से तमन्ना भाटिया के लिए यह साल चोक-ओ-ब्लॉक हो सकता है, और वह इस तरह की अलग और इंटरेस्टिंग परियोजनाओं का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमें यकीन है कि उनके प्रशंसक उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए उतने ही उत्सुक हैं। जितने कि वह उनकी प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए हैं।

 

ये भी पढे़: मानुषी करने वाली है कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू, 3 फिल्में है लाइन अप