India News (इंडिया न्यूज़), Vijay Varma Got Angry On Papparazziदिल्लीएक्टिंग की दुनिया के नए कपल विजय और तमन्ना जो फैंस के फेवरेट बन चुके है। उनका हाल में ही एक वीडियो सामने आया था। जिसमें दोनों को अलग अलग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। जिसको देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि कपल एक साथ वेकेशन मनाने निकला हुआ है। लेकिन इस अफवाह पर दोनों में से किसी का रिएक्शन सामने नहीं आया था।

तमन्ना ने शेयर की मानदीव्स की तस्वीर

बता दें कि तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव्स में एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिसके बाद दोनों सितारों को एक बार फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के बाद विजय से पैपराजी ने ऐसा सवाल पूछ डाला कि एक्टर उनपर भड़क उठे।

विजय ने दी पैपराजी को वॉर्निंग!

एयरपोर्ट पर विजय को डेनिम और व्हाइट शर्ट के साथ फंकी लुक में देखा गया। वहीं उन्हें देख पैपराजी ने भी अपने सवालों के वार चलाना शुरु कर दिया, ‘मालदीव से समंदर के मजे लेकर आए हो?’ वहीं पैप्स के इस सवाल पर एक्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा, ‘आप ऐसे सवाल नहीं कर सकते’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से वायरल हो चुका है। जिसपर दर्शकों के भी लगाता कमेंट आ रहें है।

तमन्ना को भी किया गया एयरपोर्ट पर स्पॉट

बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भी अपना वेकेशन एंजॉय करके वापस आ चुकी है। वहीं पैप्स ने एयरपोर्ट पर तमन्ना को बेहद ही कूल लुक में स्पॉट किया। बता दें की एक्ट्रेस ने ब्राउन ब्रीज ओवर लेयर कॉर्ड सेट पहना हुआ था। इसके साथ ही लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मैचिंग सन ग्लासेस और फ्लैट हेयर बन में बनाया।

 

ये भी पढ़े: राखी नहीं फातिमा बुलाओ, उमराह के बाद वीडियो वायरल