India News (इंडिया न्यूज़), Anirudh Ravinchdar, दिल्ली: एआर रहमान से भी ज्यादा फेस लेकर अनिरुद्ध रविंचदर सबसे महंगे म्यूजिक डायरेक्टर बन चुके है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री इस बात को लेकर बड़ी चर्चा कर रही है की अनिरुद्ध रविंचदर 10 करोड़ रुपए की कमाई करने वाले टॉप म्यूजिक निर्देशक के रूप में कैसे उभरे हैं। साउथ के जाने- माने म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने ऑस्कर जीतने वाले सिंगर ए आर रहमान की 8 करोड़ रुपए की फीस को क्रॉस कर लिया है, जिससे वह अब सबसे अधिक फेस पाने वाले संगीत निर्देशक बन चुके हैं। वहीं अब वह फिल्मों में गानों के लिए मोटी रकम की डिमांड कर रहे हैं, क्योंकि अब रविचंदर के मोस्ट डिमांडिंग म्यूजिक डायरेक्टर बने है।
खबरों के मुताबिक पता चला है की रविचंदर अपनी नई फिल्म में 10 करोड़ रुपए म्यूजिक का चार्ज कर रहे हैं। 32 वर्षीय संगीत निर्देशक, जिन्होंने 2012 में धनुष के साथ Why This Kolaveri D से अपने फिल्म से संगीत की शुरुआत की थी, इस गानें के बाद उनको सबसे बड़ी फिल्म का गाना भी मिले थे। बता दें की शाहरुख खान की फिल्म जवान, थलापति विजय की ‘लियो’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ के साथ, अनिरुद्ध रविचंदर जूनियर एनटीआर की देवारा, कमल हासन की ‘इंडियन 2’ और अजित कुमार की विदा मुयार्ची ‘विदा मुयार्ची’ पर काम कर रहे हैं. ये इस समय की छह सबसे बड़ी फिल्में हैं।
अनिरुद्ध पहले ही तमिल सिनेमा में विजय, अजित और रजनीकांत के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके है और अपनी काबिलियत को साबित भी कर चुके हैं। फिल्म जवान के साथ वह बॉलीवुड में एंट्री करेंगे जा रहें है, लेकिन फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह और भी हिंदी फिल्में साइन करेंगे या नहीं
ये भी पढे़: सुनील शेट्टी ने की दामाद केएल राहुल की तारीफ, अथिया को दी अच्छी शादी की सलाह
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक तरफ…
India News (इंडिया न्यूज),Celebrate New Year In Patna: नए साल 2025 का आगाज होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए भारतीय रेलवे, विशेष रूप…