India News (इंडिया न्यूज़), Tanuja Discharged Hospital Soon: हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज एक्ट्रेस और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रविवार, 17 दिसंबर को उन्हें जुहू के एक अस्पताल में एडमिट किया गया था। बताया गया कि एक्ट्रेस को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते एडमिट कराया गया। हालांकि, उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की तबीयत में अब सुधार है और उन्हें जल्द डिस्चार्ज किया सकता है।

जल्द डिस्चार्ज होंगी तनुजा

अब एक्ट्रेस तनुजा के हेल्थ से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। फिलहाल, वो आईसीयू में हैं। उनकी हालत में सुधार है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें आज शाम तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “एक्ट्रेस अब काफी बेहतर हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का सोमवार देर शाम तक छुट्टी मिल सकती है या फिर एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।”

 

Read Also: