India News (इंडिया न्यूज), Tanushree Dutta Birthday Special: बॉलीवुड की दुनिया में कई सितारे चमकते हैं, लेकिन कुछ के करियर पर ऐसा ग्रहण लगता है कि वह कभी फीका नहीं पड़ता। तनुश्री दत्ता भी उन्हीं नामों में से एक हैं। मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज पहनने से लेकर मी टू अभियान के केंद्र में रहने तक, उनका जीवन संघर्षों और उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। उनके 41वें जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कि उनके अब तक के सफर की पूरी कहानी क्या रही है।

मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का सफर

बंगाली परिवार में जन्मी तनुश्री का पढ़ाई से ज्यादा झुकाव मॉडलिंग की ओर था। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी थी। साल 2004 उनके जीवन का सबसे अहम साल साबित हुआ, जब उन्होंने ‘फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स’ का खिताब जीता। इस जीत ने न सिर्फ उन्हें देशभर में पहचान दिलाई, बल्कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। मिस इंडिया यूनिवर्स बनने के बाद उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए। उनकी पहली फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ 2005 में रिलीज हुई, जो सुपरहिट साबित हुई। इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई और फिल्म के गाने भी खूब हिट हुए। इसके बाद उन्होंने ‘भागम भाग’, ‘ढोल’, ’36 चाइना टाउन’, ‘स्पीड’, ‘गुड बॉय बैड बॉय’, ‘चॉकलेट’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें पहली फिल्म जितनी सफलता नहीं मिली।

बेटी के आशुओं से भी नहीं पिघला Aamir Khan का दिल! गर्लफ्रेंड गौरी की कमर में हाथ डाले नजर आए सुपरस्टार, वीडियो हो रहा वायरल

करियर में नहीं मिली सफलता

कुछ सालों तक फिल्मों में सक्रिय रहने के बाद उनका करियर धीमा पड़ने लगा। दूसरी अभिनेत्रियों को बड़े प्रोजेक्ट में जगह मिलने लगी और धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो गए। इस दौरान उन्हें मानसिक तनाव और डिप्रेशन का सामना करना पड़ा। ग्लैमर की दुनिया से दूर उन्होंने आध्यात्म का सहारा लिया और लंबे समय तक एक आश्रम में रहीं।

मी टू मूवमेंट में रहीं सबसे आगे

तनुश्री 2018 में तब चर्चा में आईं जब उन्होंने बॉलीवुड में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता नाना पाटेकर ने 2009 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। उनका यह खुलासा भारत में मी टू मूवमेंट की बड़ी शुरुआत बन गया। इस मामले ने पूरे बॉलीवुड और मीडिया का ध्यान खींचा। कई हस्तियों ने उनका समर्थन किया, जबकि कुछ ने उन पर सवाल भी उठाए। हालांकि, इस विवाद के बाद उनका करियर पूरी तरह से थम गया।

नई पहचान की तलाश में आगे बढ़ रहीं तनुश्री

तनुश्री दत्ता का सफर जितना संघर्षपूर्ण रहा है, उतना ही प्रेरणादायक भी रहा है। उन्होंने बार-बार खुद को फिर से तलाशने की कोशिश की और अपने अनुभवों से दूसरों को प्रेरित करने की कोशिश की। आज भी वह आत्म-साक्षात्कार और एक नए अध्याय की तलाश में आगे बढ़ रही हैं, ताकि वह अपनी खोई हुई पहचान वापस पा सकें।

अश्लीलता की सारी हदें पार, महिला ने घर बुलाकर बुजुर्ग के साथ किया गंदा काम, फिर वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल