India News ( इंडिया न्यूज़ ) Taraji P. Henson cried : हॉलीवुड एक्ट्रेस ताराजी पी. हेंसन (Taraji P. Henson) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द कलर पर्पल’ के प्रमोशन में लगी हुई है। इसी बीच एक इवेंट में जब गेल किंग ने ताराजी पी. हेंसन से एक सवाल पूछा कि वह अभिनय छोड़ने पर क्यों विचार करेंगी, तो इस जवाब को उन्होंने पिछले महीने एले को बताया था, जिसमें अभिनेत्री फूट-फूट कर रोने लगी थी।
हेंसन ने किंग को यह कहकर विषय जारी रखा कि जब उसके वेतन और उसके साथ और उसके लिए काम करने वाले लोगों की टीम का समर्थन करने की बात आती है तो “गणित गणित नहीं है”। “जब आप बहुत अधिक काम करना शुरू करते हैं, तो आप जानते हैं, आपके पास एक टीम है। हम जो करते हैं उससे बड़े बिल आते हैं। हम यह अकेले नहीं करते,” उसने समझाया। “हमारे पीछे एक पूरी टीम है। आगे उन्होंने बताया कि जब लोग किसी एक्ट्रेस को किसी भूमिका के लिए 10 मिलियन डॉलर मिलने की बात सुनते हैं तो लोगों को बहुत गलत लगता है। इतने पैसे क्यों मिल रहे है। ऐसा क्या काम किया है, जो इतने ज्यादा पैसे मिलते है।
हेंसन ने उन बहानों पर भी निराशा व्यक्त की, जो वह समय-समय पर सुनती हैं कि किसी फिल्म के निर्माता उन्हें कम वेतन क्यों देंगे, जिसमें यह विचार भी शामिल है कि काले लोगों के बारे में कहानियां “विदेशों में अनुवादित नहीं होती हैं।” हेंसन ने कहा कि उन्होंने उस औचित्य को दो दशकों से अधिक समय से सुना है।
ये भी पढ़ें – Dunki Box Office Collection Day 1: Shah Rukh Khan की डंकी की बंपर ओपनिंग, जानिए पहले दिन कितना हुआ कलेक्शन
Mosquito Free Country: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है,…
India News (इंडिया न्यूज), CM YOGI ON SANATAN DHARMA: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
फखरुद्दीन नाम का एक शख्स अचानक अपने धर्म को त्याग कर सनातनी बन गया है।…
Benefits Of Flax Seeds: आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में लोग इतने व्यस्त हो गए…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार डीजीपी विनय कुमार (DGP Vinay Kumar) ने आज…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: गुरुवार रात देवली थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में…