India News (इंडिया न्यूज़), TBMAUJ First Review: अमित जोशी और आराधना शाह के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी दर्शको को काफी पसंद आ रही है। इंसान और रोबोट के बीच की ये लव-स्टोरी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। कुछ दिन पहले आए फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इस फिल्म को भी काफी साहारा जा रहा हैं।
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म से शाहिद और कृति की फोटो शेयर करते हुए खूब प्यार बरसाया। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “हंसी से भरपूर नोकझोक, सालों बाद बहुत सारा एंटरटेनमेंट, प्यार, हंसी, मस्ती, डांसिंग और लास्ट में दिल को छू लेने वाला मैसेज, कृति सेनन आप बिल्कुल सही थे. शाहिद कपूर, द ओजी लवर-बॉय तुम्हारे जैसा कोई नहीं है. तुमने मेरा दिल जीत लिया. दिल से हंसाया, पेट दर्द हो रहा है।”
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म अपने अनोखे रोमांस से दर्शकों को हैरान कर दिया है। फिल्म एक इंसान और रोबोट के रिश्ते पर बेस्ड है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के आखिरी दिन में टिकट की बिक्री में तेजी देखी गई थी। जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन अच्छा कारोबार कर सकती है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी दलों…
हाल के कुछ समय में तालिबानी सरकार ने भारत के साथ संपर्क स्थापित किया है।
Sambhal Police Station: संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर सत्यव्रत…
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Mass murder: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में शामिल आरोपी पिता बदरुद्दीन अभी…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Re-Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं पीटी…
First Diabetes Biobank: भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।…