मनोरंजन

Tejas Movie Review: ‘तेजस’ की कहानी कितनी दमदार, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

India News (इंडिया न्यूज़), Tejas Movie Review, दिल्ली: कंगना रनौत की फिल्म तेजस शुक्रवार यानी कि आज 27 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। वैसे तो फिल्म की रफ्तार काफी धीमी रही क्योंकि एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म काफी पीछे थी। कंगना कि फिल्म ने मात्रा 2600 टिकट ही एडवांस बुकिंग में बिकी थी। इसके साथ ही बता दे की तेजस को सर्वेश मेवारा ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी के लेखक भी वह खुद है। यह फिल्म तेजस एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। वही तेजस के साथ कंगना एक बार फिर से देश भक्ति के जब्बे को लोग के अंदर जगाने के लिए स्क्रीन पर उतरी है।

क्या है तेजस की कहानी

कहानी के बारे में बात करें तो कहानी कुछ इस तरीके से शुरू होती है कि एक लड़की का जन्म मुंबई में होता है। जिसका सपना देश के फाइटर प्लेन को उड़ाना है। देशभक्ति का जज्बा अपने मन में बचपन से ही लिए वह आगे बढ़ती है। उनके पिता DRDO में नौकरी करते हैं और फाइटर प्लेन तेजस को बनाते हैं। फिल्म में तेजस बड़ी होती है और एयरफोर्स अकादमी में दाखिला कर लेती है।

अकादमी में दाखिला लेने के बाद उसकी हर पल यह बात सताती है कि वह प्लान कब उठेगी। पढ़ाई में दिल लगाने के साथ वह कुछ दोस्त भी बनती है। इस तरह फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। पता चलता है कि भारत एक जासूस को आतंकवादी ने पकड़ लिया है। भारतीय जासूस को आतंकवादियों से छुड़ाने का काम तेजस को दिया जाता है। क्या तेजस अपने काम को अंजाम दे पाएगी? तेजस क्या प्लान बनती है? उसे किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है? इन सभी सवालों का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा।

कैसी है फिल्म तेजस में स्टार कास्ट की एक्टिंग

फिल्म में किरदारों की अभिनय की बात की जाए तो कंगना के काम ने इस बार दर्शकों को निराश किया है। तेजस में अंशुल चौहान की एक्टिंग ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं अभिनेता की एक्टिंग कंगना पर भारी पड़ती नजर आए। तेजस के हीरो वरुण मित्रा का काम भी बढ़िया बताया जा रहा है। स्क्रीन स्पेस कम मिलने के बाद ही वरुण ने काफी अच्छा अभिनय किया है। आशीष विद्यार्थी और विषक नायर ने भी बेहतरीन काम किया है।

कैसा रहा डायरेक्शन, म्यूजिक और राइटिंग

इसकी साथ ही फिल्म की डायरेक्शन के बारे में बात करें तो डायरेक्शन में फिल्म पूरी तरीके से फेल नजर आई। फिल्म की कहानी में स्थिरता की कमी को देखा गया। एक्टिंग से बचने की कोशिश की गई लेकिन डायरेक्शन में थोड़ा काम बिगाड़ दिया। शाश्वत सचदेव का म्यूजिक काफी बेहतरीन बताया जा रहा है और म्यूजिक ने फिल्म में जान डाल दी है।

कैसा हो सकता है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इसके साथ ही आने वाले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो पहले दिन अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म दो से तीन करोड़ का कलेक्शन पूरा करेगी। जिसका आकलन एडवांस बुकिंग को देखते हुए लगाया गया है।

 

ये भी पढे़:

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

Delhi Election 2025 : आप का ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान लॉन्च, केजरीवाल बोले- ‘फ्री सुविधाएं देना..’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

2 minutes ago

भारत के पडोसी देश में एक बार फिर खेली गई खून की होली, काफिले पर दोनों तरफ से बरसाई गई गोली, 50 लोगों की हुई मौत

Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…

25 minutes ago

Delhi Election 2025: संजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- ‘BJP चाहे जितना विरोध करे लेकिन…’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…

26 minutes ago

Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली हुए ढेर! कई हथियार बरामद

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…

33 minutes ago