India News (इंडिया न्यूज़), Tejas Movie Review, दिल्ली: कंगना रनौत की फिल्म तेजस शुक्रवार यानी कि आज 27 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। वैसे तो फिल्म की रफ्तार काफी धीमी रही क्योंकि एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म काफी पीछे थी। कंगना कि फिल्म ने मात्रा 2600 टिकट ही एडवांस बुकिंग में बिकी थी। इसके साथ ही बता दे की तेजस को सर्वेश मेवारा ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी के लेखक भी वह खुद है। यह फिल्म तेजस एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। वही तेजस के साथ कंगना एक बार फिर से देश भक्ति के जब्बे को लोग के अंदर जगाने के लिए स्क्रीन पर उतरी है।
कहानी के बारे में बात करें तो कहानी कुछ इस तरीके से शुरू होती है कि एक लड़की का जन्म मुंबई में होता है। जिसका सपना देश के फाइटर प्लेन को उड़ाना है। देशभक्ति का जज्बा अपने मन में बचपन से ही लिए वह आगे बढ़ती है। उनके पिता DRDO में नौकरी करते हैं और फाइटर प्लेन तेजस को बनाते हैं। फिल्म में तेजस बड़ी होती है और एयरफोर्स अकादमी में दाखिला कर लेती है।
अकादमी में दाखिला लेने के बाद उसकी हर पल यह बात सताती है कि वह प्लान कब उठेगी। पढ़ाई में दिल लगाने के साथ वह कुछ दोस्त भी बनती है। इस तरह फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। पता चलता है कि भारत एक जासूस को आतंकवादी ने पकड़ लिया है। भारतीय जासूस को आतंकवादियों से छुड़ाने का काम तेजस को दिया जाता है। क्या तेजस अपने काम को अंजाम दे पाएगी? तेजस क्या प्लान बनती है? उसे किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है? इन सभी सवालों का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा।
फिल्म में किरदारों की अभिनय की बात की जाए तो कंगना के काम ने इस बार दर्शकों को निराश किया है। तेजस में अंशुल चौहान की एक्टिंग ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं अभिनेता की एक्टिंग कंगना पर भारी पड़ती नजर आए। तेजस के हीरो वरुण मित्रा का काम भी बढ़िया बताया जा रहा है। स्क्रीन स्पेस कम मिलने के बाद ही वरुण ने काफी अच्छा अभिनय किया है। आशीष विद्यार्थी और विषक नायर ने भी बेहतरीन काम किया है।
इसकी साथ ही फिल्म की डायरेक्शन के बारे में बात करें तो डायरेक्शन में फिल्म पूरी तरीके से फेल नजर आई। फिल्म की कहानी में स्थिरता की कमी को देखा गया। एक्टिंग से बचने की कोशिश की गई लेकिन डायरेक्शन में थोड़ा काम बिगाड़ दिया। शाश्वत सचदेव का म्यूजिक काफी बेहतरीन बताया जा रहा है और म्यूजिक ने फिल्म में जान डाल दी है।
इसके साथ ही आने वाले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो पहले दिन अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म दो से तीन करोड़ का कलेक्शन पूरा करेगी। जिसका आकलन एडवांस बुकिंग को देखते हुए लगाया गया है।
ये भी पढे़:
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…