India News (इंडिया न्यूज़), Tejas Trailer Out, दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत की फिल्म तेजस का ट्रेलर अब बड़े पर्दे पर आ चुका है। जिसके अंदर एक्शन और रोमांच की झलक साफ तौर पर देखी जा सकती है। वही ट्रेलर को देखने के बाद उत्साह की भी अनुभूति फैंस को होगी। वही बता दे की निर्माता ने घोषणा की थी कि वह फिल्म के ट्रेलर को 8 अक्टूबर 2023 को वायु सेवा दिवस के मौके पर रिलीज करेंगे और आज के ही दिन ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है।
कंगना का दिखा दमदार एक्शन
फिल्म तेजस के ट्रेलर की बात करें तो आज वायु सेवा दिवस पर ट्रेलर को रिलीज किया गया है। जिसमें कंगना रनौत को जोश से भरे और शक्तिशाली वायु सेवा पायलट तेजस गिल की किरदार में देखा जा सकता है। हाई लेवल की हवाई सेंस के साथ ट्रेलर की शुरुआत हुई और दिल को जीतने वाली डायलॉग भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं से ट्रेलर की शुरुआत होती है।
वीर वायु सेना पायलट की है कहानी
इसके साथ ही बता दे की तेजस में अच्छी तरह से बनाए गए साउंडट्रैक और प्रभावशाली विजुअल्स को दिखाया गया है। ट्रेलर के विजुअल्स में देखा जा सकता है की फिल्म कितनी शानदार होने वाली है। इसके साथ ही दमदार डायलॉग के साथ देशभक्ति की भावना पैदा होती है। बता दे की ट्रेलर में वीर वायु सेवा पायलट के रूप में कंगना को देखा गया कंगना के चेहरे पर दिख रही गंभीरता से एक्ट्रेस के जोश का साफ पता चलता है।
कब होगी फिल्म रिलीज
फिल्म की रिलीज की बात करें तो कंगना की फिल्म तेजस साल 2023 को 27 अक्टूबर में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर में भारतीय सेना को आतंकियों पर दमदार एक्शन करते हुए देखा जाने वाला है। इसके साथ ही बता दे कि कंगना रनौत की फिल्म तेजस को आरएसबीपी द्वारा बनाया गया है। वही फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखा और निर्देश किया गया है। वही रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़े:
- Indian Air Force Special Films: एयरफोर्स डे पर देखें बॉलीवुड की ये शानदार फिल्में, दिल में जागेगी देश भक्ति
- Mahakal Mandir: VVIP को छोड़कर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा सकते आप, जानें क्या है पूरी वजह!
- इजरायल में फंसी Bollywood की ये मशहूर एक्ट्रेस, नहीं हो पा रहा संपर्क