India News (इंडिया न्यूज़), Shahid Kapoor and Kriti Sanon Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में इन दोनों की आने वाली फिल्म का टाइटल ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) रिवील किया गया है। इसके अलावा इस फिल्म से पहला गाना भी सामने आ चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। ऐसे में फैंस की इस एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स की तरफ से ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि बुधवार, 17 जनवरी को मेकर्स की तरफ से ये घोषणा की गई थी कि 18 जनवरी यानी आज ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। अब फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का लेटेस्ट ट्रेलर सामने आ गया है। मैडॉक फिल्म ने शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के इस ट्रेलर को देखने ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि ये मूवी रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। 2 मिनट 57 सेकेंड का ये ट्रेलर इतनी ज्यादा शानदार है, जिसे देखकर आपको वाकई मजा आने वाला है।

शाहिद और कृति के बीच बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है, जो दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए कारगार साबित होगी। इन दोनों फिल्म कलाकारों के अलावा ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के इस लेटेस्ट ट्रेलर में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया की झलक देखने को मिल रही है।

इस दिन रिलीज होगी शाहिद और कृति ये फिल्म

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज के बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 9 फरवरी 2024 को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि वैलेंटाइन वीक को मद्देनजर रखते हुए निर्माता दिनेश विजान की इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।

Read Also: