India News (इंडिया न्यूज़), Jailer Trailer Launch, दिल्ली: फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योकि रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के अदंर थलाइवा को दमदार एक्शन करते और डॉयलॉग्स बोलते हुए देखा जा सकता है। वहीं फैंस के लिए एक बार फिर रजनीकांत बड़े पर्दें पर एक्शन करते नजर आने वाले है। फिल्म के अदंर पुलिस वाले के रोल में रजनीकांत बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एक्शन में दिखाई देने वाला रजनीकांत का किरदार
फिल्म जेलर के अदंर रजनीकांत एक जेलर के किरदार में नजर आने वाले है। वहीं फिल्म में एक खतरनाक गिरोह को दिखाया गया है जो उनकी जेल से अपने सरगना को आजाद कराना चाहता है और मुथुवेल मतलब रजनीकांत जो की एक ईमानदार पुलिस की भूमिका निभा रहें है, कहानी में इनके ईर्द-गिर्द ही घूमते नजर आते है। इसके साथ ही बता दें की फिल्म में मुथुवेल के दो रूप देखने को मिलेगे, जिसमें उनकी पत्नी और परिवार को उनके इस खतरनाक और सख्त रूप का दूर दूर तक अंदाजा नहीं है।
यह सितारें भी फिल्म में आएगें नजर
वहीं फिल्म के किरदारों की बात करें तो राम्या कृष्णन रजनीकांत की पत्नी के रोल में नजर आएंगी इसके साथ ही जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, सुनील, योगी बाबू जैसे सितारों को भी फिल्म में देखा जाएगा। फिल्म में मोहनलाल का कैमयो किरदार भी दिखाई देने वाला है। इसके साथ ही बता दें की फिल्म की रिलीज से पहले ही तमन्ना का आइटम नंबर कावला सुपरहिट हो गया है।
इस दिन फिल्म होगी रिलीज
आखिर में बता दें की फिल्म जेलर रजनीकांत की 169 नंबर की फिल्म। जिसको देखते हुए इस फिल्म का नाम पहले थलाईवार 169 रखा जाना था लेकिन मेकर्स द्वारा फिल्म के नाम को बदलकर जेलर कर दिया गया। वहीं बता दें की फिल्म 10 अगस्त को रिलीज कि जाएगी।
ये भी पढ़े: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का पोस्टमार्टम आया सामने, रिपोर्ट में इस बात की हुई पुष्टि