India News (इंडिया न्यूज़), Tum Se Achcha Kaun Hai: साल 2002 में आई फिल्म “तुमसे अच्छा कौन है” जिसे काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म में आरती छाबड़िया, किम शर्मा के साथ एक नए चेहरे को भी देखा गया। जिसका नाम नकुल कपूर है, फिल्म में नकुल गांव की लड़की अर्जुन सिंह का किरदार निभाते हैं। जो काफी अच्छा गाना गाता है और उसका सपना सिंगर बनाने का होता है। इस फिल्म की कहानी जबरदस्त म्यूजिक के साथ रातों-रात उन्हें स्टार बन गई, नकुल के लिए उनकी पहली फिल्म थी। जिससे उन्हें पहचान मिली इस फिल्म के बाद एक्टर की तुलना सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बेहतरीन एक्टर से भी होने लगी थी लेकिन अचानक से ही वह इंडस्ट्री से गायब हो गए।
उसे दशक में रेडियो से लेकर टीवी चैनल तक “आंखें हैं भरी-भरी”, “तुमसे अच्छा कौन है” जैसे गाने बजा करते थे। म्यूजिक की दुनिया में एक शानदार गाना गुनगुनाने के लिए आ गया था। नकुल की मासूमियत और उनकी एक्टिंग ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया, उम्मीद की जा रही थी कि नकुल जल्द ही इंडस्ट्री में धमाके के साथ एक और फिल्म लाने वाले हैं लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ। एक्टर कुछ ही समय में गायब हो गए जिस खबर से फैंस को काफी निराशा हुई। बाद में उनकी डेथ की खबर भी उड़ी थी। 2015 में उसे अफवाह करार कर दिया गया लेकिन एक्टर इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके थे।
कैसी है Mr & Mrs Mahi की कहानी? देखें X पर स्पोर्ट्स ड्रामा का रिव्यू – Indianews
2002 की रिलीज तुमसे अच्छा कौन है काफी बड़ा प्रोजेक्ट था नकुल ने भी यही सोचा था लेकिन उनके हिसाब से ऐसा कुछ हुआ नहीं एक शानदार फिल्म देने के बाद भी सालों तक उन्हें किसी और फिल्म में काम नहीं मिला और उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा। अंत में वह हार गए और अपने परिवार से कनाडा में जाकर सेटल हो गए।
वहीं उनकी करंट सिचुएशन की बात करें तो नकुल अपनी बेटी और पत्नी के साथ कनाडा में बस चुके हैं। एक्टर विदेश में अपने खुद का योग इंस्टिट्यूट चलते हैं। जिसका नाम डिवाइन लाइट है। सालों के बाद एक्टर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी। जिसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया था लेकिन अब उन्होंने अपनी दुनिया को कनाडा में बसा लिया है।
PAN Linking: अधिक टीडीएस कटौती से बचने का आज आखिरी मौका, जल्ट करें आधार लिंक-Indianews
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…