India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan At The Archies Premiere: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इस दिनों फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ दिन बाद इस फिल्म के जरिए सुहाना बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। इस बीच मंगलवार को मुंबई में ‘द आर्चीज’ का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया है।

इस प्रीमियर में शाह रुख खान अपने पूरे परिवार के साथ बेटी सुहाना खान को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। इस दौरान किंग खान की फैमिली की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में शाह रुख खान ने की शिरकत

आपको बता दें कि लंबे समय से डायरेक्टर जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। इंडस्ट्री के तमाम स्टारकिड्स के डेब्यू की वजह से जोया की ‘द आर्चीज’ काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म में ‘डंकी’ फिल्म कलाकार शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान के डेब्यू पर हर किसी की नजरें बनी हुई हैं। इस बीच मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में 5 दिसंबर यानी आज ‘द आर्चीज’ का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया है।

इस खास मौके पर शाह रुख खान अपनी पत्नी गौरी खान, और दोनों बेटे आर्यन और अबराम के साथ स्पॉट हुए हैं। बेटी सुहाना और फैमिली संग किंग खान की लेटेस्ट तस्वीरों मशहूर सेलेब्स फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने शेयर किया है।

रेड कलर गाउन में सुहाना अपनी फैमिली में सबसे हटके और कमाल की दिख रही हैं। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर शाह रुख की फैमिली की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि ‘द आर्चीज’ 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

ये सेलेब्स भी हुए ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में शामिल

शाह रुख खान और उनकी फैमिली के अलावा ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में हिंदी सिनेमा तमाम फिल्मी सितारों का मेला लगा हुआ है। जिसमें अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ, रणबीर कपूर नीतू सिंह, बॉबी देओल, जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख जैसे कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

 

Read Also: