India News ( इंडिया न्यूज़ ), The Archies Twitter Review, दिल्ली: जोया अख्तर की ‘द आर्चीज़’ से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। ये फिल्म 7 दिसंबर को ओटटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। वहीं अब दर्शकों का फिल्म को लेकर रिस्पॉन्स काफी मिला-चुला रहा है। जहां कुछ नेटिज़न्स ने सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और ख़ुशी कपूर की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे है। तो वहीं कईं ने फिल्म को डिजास्टर भी कहा है। The Archies Twitter Review

कैसी लगी दर्शकों को फिल्म?

फिल्म के अदंर सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, ख़ुशी कपूर, डॉट, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा नाम के कलाकारों को देखा गया था। फिल्म के रिलीज के बाद अब दर्शकों ने X पर फिल्म की तारीफ कर रहे है। खासकर फिल्म और गानों में सुहाना खान के एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। The Archies Twitter Review

एक यूजर ने लिखा, “TheArchies कितनी प्यारी फिल्म है। अमेजिंग परफॉर्मेंस के साथ फिल्म के आसपास का माहौल देखने में बेहद डिलाइटफुल था। अगस्त्य और ख़ुशी वंडरफुल थे लेकिन माई गॉड सुहाना खान, मैं विश्वास नहीं कर सकता कि आप कितनी इनक्रेडिबल थीं आप न केवल एक्टिंग कर सकती हैं बल्कि एक कैरेक्टर के रूप में आपकी डांसिंग, आपकी प्रेजेंटेशन सभी टॉप क्लास थीं, एक शानदार ओवरऑल एक्सपीरियंस #TheArchiesOnNetflix.” The Archies Twitter Review

 

ये भी पढ़े: