इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Smriti Irani Daughter Wedding) पिछले कुछ सालों से सेलेब्स की शादी को लेकर राजस्थान पहली पसंद बन गया हैं। साल 2018 जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी की थी और अब कल यानी 7 फरवरी को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी राजस्थान में सात फेरे लेकर सात जन्मों के साथी बन गए हैे। जिसके बाद अब राजस्थान का ही एक पैलेस केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की बेटी की शादी के लिए बुक किया गया हैं।

दरअसल, 7 फरवरी से 9 फरवरी तक नागौर जिले के खींवसर फोर्ट को स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की शादी के लिए बुक कराया है। इस फोर्ट की खास बात यह हैं की, अर्जुन ने शनैल को इसी फोर्ट में प्रपोज किया था।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खींवसर फोर्ट में शादी को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं,फोर्ट में आज यानी दिन में 8 फरवरी को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की रस्म होगी और रात म्यूजिकल नाइट इवेंट होगा।और गुरुवार 9 फरवरी को शादी होगी।

बता दें, शनैल और अर्जुन की सगाई 2021 में दुबई में हुई थी, जिसकी फोटो स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अर्जुन भल्ला का अपने परिवार में स्वागत किया था। इसके साथ ही मजाकिया अंदाज में स्मृति ने लिखा था की, अब आपको एक ससुर के तौर पर क्रेजी मैन से सामना करना पड़ेगा और मुझे सास के तौर पर झेलना पड़ेगा।

Also Read: राखी के एफआईआर के बाद पुलिस ने किया आदिल को गिरफ्तार