इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड के छुपा रुस्तम कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अक्सर अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है। उनके फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। हालांकि बीच में दोनों की ब्रेकअप की खबरों के चलते उनके फैंस निराश हो गए थे। लेकिन अब हाल ही में कियारा के बर्थडे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा दुबई में उनके साथ ही थे। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अब इस बीच लव बर्ड की चैट वायरल हो गई है। हालांकि ये को पर्सनल चैट नहीं है बल्कि इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ के लिखी बात का स्क्रीनशॉट है।
कियारा आडवाणी ने पोस्ट की ये इंस्टा स्टोरी
आपको बता दें कि कियारा ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के लिए स्टोरी पोस्ट की है। कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा तू बातें तो बड़ी बड़ी करता था, लेकिन तू भी ‘आउट आॅफ साइट, आउट आॅफ माइंड’ टाइप का बंदा निकला।’ कियारा की इस इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “ओए सरदारनी, मुझे ना सब याद है, भूल ही नहीं सकता। आज 6 बजे मिलने आऊंगा।”
इस पर कियारा ने लिखा, “फिर ठीक है अब डेट होगी! हम इंस्टाग्राम पर आज 6 बजे लाइव मिलेंगे।” इसके बाद दोनों की स्टोरी का ये स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल होने लगा। फैंस सोच रहे हैं कि कियारा ने सिद्धार्थ के बारे में ऐसा क्यों बोला। ज्यादातर फैन्स मान रहे हैं कि यह केवल दोनों का पब्लिसिटी स्टंट है क्योंकि इनकी फिल्म ‘शेरशाह’ को रिलीज हुए 1 साल पूरा हो गया है।
स्टार्स अपकमिंग प्रोजेक्ट
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘पुलिस फोर्स’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं। इसके बाद एक्टर जल्द ही ‘मिशन मजनू’ और ‘थैंक गॉड’ फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं कियारा आडवाणी हाल ही में फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आई थीं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : राजू श्रीवास्तव अब भी हैं वेंटिलेटर सपोर्ट पर, सीएम योगी ने परिवार को दिया मदद का आश्वासन
ये भी पढ़े : ‘ब्रह्मास्त्र’ में हुई शाहरुख खान की एंट्री, वीडियो में दिखी एक्टर की झलक
ये भी पढ़े : हुमा कुरैशी ने मैगजीन के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट, बॉडी को फ्लॉन्ट करती दिखी अभिनेत्री
ये भी पढ़े : सपना चौधरी-खेसारी लाल यादव म्यूजिक वीडियो में एक साथ आएंगे नजर, पर्दे पर मचाएंगे धमाल
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर