India News (इंडिया न्यूज़), Actor Gufi Paintal Hospitalized, मुंबई: दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल (Gufi Paintal) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले पेंटल को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि एक्टर की हालत काफी नाजुक है। पेंटल की तबीयत के बारे में टीवी एक्ट्रेस और सिंगर टीना घई ने जानकारी दी है। लेकिन, एक्टर के परिवार की तरफ से इस बारे में कोई बात सामने नहीं आई है।

टीना घई ने दी जानकारी

आपको बता दें कि टीना ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पेंटल की एक फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गूफी पेंटल जी तकलीफ में हैं। प्रार्थना कीजिए।” अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पेंटल के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करना शुरू कर दिया है।

31 मई को बिगड़ी पेंटल की तबीयत

खबरों की माने तो पेंटल पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं, लेकिन बीती रात यानी 31 मई को एक्टर की हालत ज्यादा बिगड़ गई। वहीं, टीना घई ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि पेंटल का परिवार फिलहाल ज्यादा जानकारी शेयर नहीं करना चाहता। परिवार ने कोई भी डिटेल देने से मना किया है।