India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut and Javed Akhtar Case Update: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। अब ये विवाद इतना बढ़ गया है कि इसके बीच में कोर्ट में आना पड़ा। दोनों ही स्टार्स अपने-अपने मुद्दों को लेकर आए दिन कोर्ट में हाजिर होते रहते हैं। अभी हाल ही में कोर्ट ने जावेद अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली खारीज कर दिया था, जिसके बाद से माना जा रहा था कि अब ये मामला शांत हो जाएगा। लेकिन इसी बीच अब एक नई खबर सामने आ रही हैं। जिसके बाद जावेद अख्तर एक बार फिर मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहें हैं।

मुश्किलों में फंसे जावेद अख्तर

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत और राइटर जावेद अख्तर के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। पहले कंगना रनौत ने आरोप लगया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुलाया था और मुद्दे पर समझौता करने का दबाव बनाया था। इस बयान के सामने आने के बाद जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानी का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद से दोनों के बीच का विवाद काफी चर्चा में है। अभी हाल ही में इसको लेकर इन दोनों के बीच के विवाद को लेकर नया अपडेट आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि कंगना रनौत द्वारा दायर किए गए मामले कोर्ट ने जावेद अख्तर के खिलाफ समन जारी कर दिया है। कोर्ट ने कहा, “आपराधिक धमकी के अपराध में उनके खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार है।” लेकिन कोर्ट ने वसूली के मामले को खारिज कर दिया है।

कोर्ट में पेश होंगे जावेद अख्तर

कोर्ट के इस समन के सामने आने के बाद इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही हैं। कोर्ट ने इस समन को जारी करते हुए जावेद अख्तर को 5 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिया है। बता दें कि ये समन मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जारी किया है।

 

Read Also: Bigg Boss OTT 2: मेकर्स ने दोबारा 2 हफ्तों का बढ़ाया एक्सटेंशन, अब इस दिन होगा शो का फिनाले (indianews.in)