India News (इंडिया न्यूज़), Independence Day 2023, दिल्ली15 अगस्त हमारे देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इस दिन ही हमारे देश को आजादी मिली थी। वही इस दिवस पर हिंदी सिनेमा की कई देशभक्ति गीतों को भी बजाया जाता है। जिससे रगों में देशभक्ति की भावना दौड़ जाती है।

काफी लंबे समय से बॉलीवुड देशभक्ति के ऊपर फिल्में बना रहा है। इन फिल्मों की कहानी, गाने और देशभक्ति की भावना से भरे डायलॉग दर्शकों को काफी पसंद आए थे और इस स्वतंत्रता दिवस पर हम उन जोशिले डायलॉग को आपके सामने लाए हैं। जिसे सुनने के बाद देशभक्ति की भावना दिल में दौड़ने लगेगी।

शौर्य

साल 2008 में आई एक्टर राहुल बोस की फिल्म शौर्य देशभक्ति की भावना से भरी हुई थी। इसका एक डायलॉग काफी ज्यादा फेमस हुआ था जो यह था, ”बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई और नहीं होता है।” वही इस फिल्म में राहुल बोस को समझाते हुए केके मैनन इस डायलॉग को बोलते हैं। साथ ही बता दे किस डायलॉग को समर खान, जयदीप सरकार और अपर्ना मल्होत्रा ने लिखा है।

सरफरोश

साल 1999 में आई फिल्म सरफरोश जिसमें आमिर खान ने आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाया था। इसमें आमिर के अलावा नसरुद्दीन शाह, मुकेश ऋषि और सोनाली बेंद्रे जैसे कलाकारों को देखा गया था। इस मूवी के अंदर भी देशभक्ति की कई डायलॉग थे। जिनमें से एक यह था, ”मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं और अपनी मां को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं है।” इस डायलॉग को आमिर खान ने फिल्म के अंदर बोला था वही आमिर को एसपी अजय सिंह राठौर के किरदार में देखा गया था।

गदर

2001 में सनी देओल की आई फिल्म गदर जो लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी। तारा सिंह के किरदार में सनी देओल को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। वही उनका यह डायलॉग भी काफी फेमस हुआ था, ”हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।” इस डायलॉग को सुनने के बाद लोगों की रगों में देशभक्ति का जुनून दौड़ पड़ा था।

जय हो

2014 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म जय हो देशभक्ति की भावना से भरी हुई थी। जिसमें सलमान खान ने आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था। वही उनका यह डायलॉग भी काफी फेमस हुआ था ”एक सच्चे देशभक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं, लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं,” इस डायलॉग में हर किसी को इंस्पायरर किया था।

पठान

इस साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान जो एक देशभक्त फिल्म है। इसके अंदर भी कई ऐसे डायलॉग थे जिसने लोगों के दिलों पर राज किया। जिसमें से यह एक काफी फेमस हुआ था, ”एक फौजी ये नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया, वह पूछता है कि वह देश के लिए क्या कर सकता है,” इसको सुनने के बाद सिनेमाघरों में काफी सीटिया बजी थी।

बेबी

2015 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म बेबी जो एक देशभक्ति फिल्म थी। इसने भी लोगों के दिलों पर काफी राज किया वहीं फिल्म बेबी के डायलॉग भी काफी पॉपुलर हुए। जिनमें से यह एक है, ”रिलीजन वाले कॉलम में हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।” यह डायलॉग भी काफी फेमस हुआ था।

मां तुझे सलाम

सनी देओल की एक और फिल्म जो 2002 में रिलीज हुई थी। मां तुझे सलाम जो इंडियन, बॉर्डर, गदर जैसी फिल्मों की तरह ही थी। इस फिल्म के डायलॉग भी काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे। जिनमें से यह एक था, ”तुम दूध मांगोगे तो हम खीर देंगे और तुम कश्मीर मांगोगे तो हम चीर देंगे।” यह डायलॉग इतना फेमस हुआ था कि हर किसी की जुबान पर बस यही डायलॉग नजर आता था।

बॉर्डर

1999 में रिलीज हुई सनी देओल की एक और देशभक्ति फिल्म जिसके डायलॉग्स ने भी लोगों के दिलों पर राज किया था। एक्टर सनी देओल का डायलॉग यह काफी पॉपुलर हुआ था, ”आज से तुम्हारी हर गोली पर दुश्मन का नाम लिखा होगा”

 

ये भी पढे़: आजादी के बाद रिलीज हुई यह सुपरहिट फिल्में जिन्होंने रचा इतिहास