India News (इंडिया न्यूज), Munjya Box Office Collection 7th Day: हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘मुंज्या’ थिएटर्स में धमाल मचा रही है। दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया है और इसका कलेक्शन भी दमदार रहा है। 7 जून को पर्दे पर आई ‘मुंज्या’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार कर रही है। दमदार कलेक्शन के साथ यह फिल्म एक्ट्रेस शरवरी वाघ के करियर की पहली हिट साबित हो गई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर ‘मुंज्या’ ने 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन का कलेक्शन 8 करोड़ रुपए रहा। चौथे दिन फिल्म ने 4 करोड़ और पांचवें दिन 4.15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं, छठे दिन की कमाई भी 4 करोड़ रुपए रही।

“दिवाली या होली, अनुष्का loves कोहली”: फैंस ने विराट के लिए लगाए मजेदार नारे, वीडियो वायरल-Indianews

हफ्ते भर में ‘मुंज्या’ ने की ताबड़तोड़ कमाई

‘मुंज्या’ के सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। इसके मुताबिक, फिल्म ने अब तक 1.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब शरवरी वाघ की फिल्म का कुल कलेक्शन 33.3 करोड़ रुपए हो गया है। इस कलेक्शन के साथ यह फिल्म शरवरी के करियर की पहली हिट बन गई है।

शरवरी वाघ की पहली हिट फिल्म बनी ‘मुंज्या’

शरवरी वाघ ने साल 2021 की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी। वहीं, ‘मुंज्या’ के माध्यम से उन्होंने अपनी पहली हिट फिल्म का अनुभव प्राप्त किया है।

‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ की रिलीज़ पर लगी रोक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया करण जौहर के हक में फैसला-IndiaNews

शरवरी वाघ आगामी फिल्म्स

शरवरी वाघ के आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए, वे आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘महाराज’ में दिखाई देंगी, जो 14 जून, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। उनकी एक और फिल्म ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ भी है, जो 15 अगस्त, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी।