India News (इंडिया न्यूज़), Dream Girl 2 Ananya Panday First Look: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। इसके अलावा फिल्म से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसके बाद से लोग फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से अनन्या पांडे (Ananya Panday) का भी फर्स्ट लुक सामने आया है। इस नए पोस्टर में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर के रिलीज की डेट का भी खुलासा कर दिया है।

फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर रिलीज

आपको बता दें कि एक्टर आयुष्मान खुराना ने सोमवार, 31 जुलाई को अपने सोशल मीडिया पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के इस नए पोस्टर में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। इस तरह से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। आयुष्मान खुराना ने फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “ये है परी, मेरी ड्रीम गर्ल।” इसके साथ रेड हार्ट इमोजी भी ड्रॉप किया है। इसके साथ ही आयुष्मान खुराना ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज होगा।

‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज का इंतजार

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया था। ‘ड्रीम गर्ल 2′ में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। फिल्म’ ड्रीम गर्ल’ का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया था और फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का भी डायरेक्शन कर रहे हैं। फिलहाल, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Read Also: शाहरुख खान की Jawan का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ हुआ रिलीज, 1000 डांसर्स संग एक्टर ने किया डांस (indianews.in)