India News (इंडिया न्यूज़), Devara Jr NTR First Look Out, मुंबई: आरआरआर फेम टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की अगली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म निर्देशक कोरताला शिवा के साथ लेकर आने वाले हैं। दर्शकों के इसी क्रेज को सातवें आसमान पर पहुंचाने के लिए फिल्म मेकर्स ने सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैंस को बड़ी ट्रीट दी है। निर्माताओं ने अपनी फिल्म के लीड स्टार जूनियर एनटीआर के 40वें बर्थडे से ठीक एक दिन पहले उनकी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस दिन रिलीज होगी ‘देवरा’
आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक के साथ मेकर्स ने सुपरस्टार की इस फिल्म ‘देवरा’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। इस फिल्म को मेकर्स 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में लाने की तैयारी में हैं। साथ ही मेकर्स ने बताया कि फिल्म का नाम ‘देवरा’ (Devara) है। इसके साथ ही मीडिया में चल रहीं उन रिपोर्ट्स पर भी आधिकारिक मुहर लग चुकी है। जिसमें दावा किया जा रहा था कि इस फिल्म का नाम ‘देवरा’ होगा।
जाह्नवी कपूर संग रोमांस करेंगे जूनियर एनटीआर
बता दें कि सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक कोरताला शिवा की इस अपकमिंग फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhavi Kapoor) लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ये अदाकारा की पहली साउथ फिल्म होगी, जिसमें वो जूनियर एनटीआर संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं। ये फिल्म एक पैन इंडिया रिलीज होगी। यही वजह है कि इस फिल्म को मेकर्स हिंदी में भी रिलीज करने वाले हैं।