India News (इंडिया न्यूज़), Punjab 95, दिल्ली: पंजाब 95 का पहला लुक जारी कर दिया गया है। वहीं बता दें की जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म के अंदर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के अंदर दिलजीत दोसांझ मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आ रहें है। वहीं फिल्म के लुक को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी मूवीज द्वारा 24 जुलाई को किया गया था। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में दिखाया जाएगा।

पहले लुक को एक्टर ने किया पोस्ट

इसके साथ ही बता दें की फिल्म के लीड दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर को फैंस के साथ साझा किया। वहीं लुक को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘वाहेगुरुजी का खालसा वाहेगुरुजी की फतेह! टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर। पेश है पंजाब ’95 का फर्स्ट लुक, मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा जी के जीवन पर आधारित एक बेहतरीन कहानी।’

फिल्म के नाम को किया गया चेंज

फिल्म को कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। वहीं फिल्म के अदंर अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की भी नपख्य भूमिका में नजर आने वाले है। इसके साथ ही बता दं की शुरुआत में इस फिल्म का नाम घल्लूघारा था, जिस वजह से फिल्म पहले भी चर्चा में थी। इना ही महीं फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने में छह महीने से ज्यादा का समय लगा दिया था। इस फिल्म को ए सर्टिफिटकेट के साथ 21 कट लगाए गए है। जिस वजह से निर्माता सीबीएफसी के खिलाफ बॉम्बे हाइरोर्ट में दस्तक दे चुके है।

कौन थे जसवन्त सिंह खालरा

जसवन्त सिंह खालरा एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे जिन्होंने पुलिस द्वारा हजारों अज्ञात लोगों के अपहरण, हत्या और दाह संस्कार के सबूत खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 1980 के दशक के मध्य से 1990 के मध्य तक उग्रवाद के दौरान पंजाब में 25,000 अवैध दाह संस्कारों के संबंध में खालरा की जांच के बाद दुनिया भर में बहुत विरोध प्रदर्शनों हुआ था। इसके बाद सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची कि पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले में 2097 लोगों का गैरकानूनी तरीके से अंतिम संस्कार किया था। फिर खलरा गायब हो गए। शुरुआत में तो पंजाब पुलिस ने उनकी मौत को आत्महत्या माना लेकिन बाद में, खलरा के अपहरण और हत्या के लिए पंजाब पुलिस के छह अधिकारियों को दोषी ठहराया गया और सात साल की कैद की सजा सुनाई गई।

 

ये भी पढ़े: दीपिका का बेटे रुहान के साथ सामने आया प्यारा डांस वीडियो, शोएब ने फैंस को वीडियो की शेयर