India News (इंडिया न्यूज़), Varun Dhawan and Janhvi Kapoor, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आने वाली हैं। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब वरुण और जाह्नवी की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे हैं। वरुण और जाह्नवी की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसकी जानकारी मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर दी है।
आपको बता दें कि सोमवार, 19 जून को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है, जिसमें वरुण और जाहन्वी की रोमांटिक जोड़ी की झलक देखने को मिल रही है। इस पोस्टर के बैकग्राउंड में वॉर जैसा कुछ नजारा भी देखने को मिल रहा है। फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करने के साथ लिखा है, “हर प्रेम कहानी का अपना वॉर होता है।” अब फिल्म के पोस्टर और कैप्शन देखकर यही जाहिर होता है कि ये फिल्म युद्ध और प्यार जैसी कहानी पर आधारित होने वाली है।
ये पोस्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की तरफ से शेयर किया गया है, जिसे शेयर करते हुए लिखा गया, “बदलेगा सबके दिलों का हाल क्योंकि दुनियाभर में होने वाला है बवाल।” इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज के बारे में बताया गया। ये फिल्म अगले महीने यानी जुलाई में प्राइम वीडियो पर आने वाली है।
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, पहले ये फिल्म अक्टूबर में और थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे जुलाई में ही रिलीज करने का फैसला किया गया है। साथ ही सिनेमाघरो के बजाय फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म ‘बवाल’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर 200 से भी ज्यादा देशों के लिए रिलीज किया जाएगा। इस पोस्टर में बताया गया कि ये फिल्म जुलाई में देखने को मिलेगी, लेकिन अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहें हैं और इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…