India News (इंडिया न्यूज), The Great Indian Kapil Show: पुराने कॉमेडी शो “द लाफटर चैलेंज” के विजेता कपिल शर्मा कलर्स टीवी पर अपना खुद का शो ला चुके हैं। उन्होंने कॉमेडी सुनील ग्रोवर और भारती सिंह के साथ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से शुरू की थी लेकिन कुछ समय बाद चैनल के साथ अनबन के कारण उन्हें शो बंद करना पड़ा। इसके बाद कपिल ने अपना बोरिया बिस्तर उठाया और सोनी टीवी के साथ “द कपिल शर्मा शो” की शुरुआत की लेकिन अब वह अपने नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, उनका यह शो बुरी तरीके से फ्लॉप हो चुका है। जिसके पीछे की वजह उन्होंने सामने आई है।
बता दे की मराठी में आने वाले कॉमेडी शो से प्रेरणा लेने के बाद कॉमेडी नाइट विद कपिल की शुरुआत की गई थी, लेकिन पिछले 11 साल में भी कॉमेडी को लेकर इसमें कोई भी बदलाव नहीं किए गए। कपिल शर्मा के शो में वही बॉडी शेविंग, फ्लर्टिंग, मर्द-औरतों के कपड़े में बदलाव और कुर्सी पर बैठे जज का मजाक ही चला रहा है। शो में कपिल को छोड़कर उनकी टीम में काफी बदलाव हुए हैं। वही इस शो को टीवी पर पिछले 10 साल से देखा जा रहा था लेकिन इस बार ओटीटी की ऑडियंस को यह फॉर्मेट बिल्कुल भय नहीं। इस वजह से शो लोगों के बीच इतना पॉप्युलर नहीं हो पाया।
इस वजह से Shahrukh के साथ सालों से काम नहीं कर पा रहें Abbas-Mustan, इंटरव्यू में राज से हटाया पर्दा
पिछले समय देखा गया था कि कपिल शर्मा की शो को हर कोई देखना पसंद करता था। वहीं शो की ऑडियंस की बात करें तो ज्यादातर लोग गांव के इलाकों से कपिल के शो को देखना पसंद करते थे। जो की ओटीटी प्लेटफार्म यानी कि नेटफ्लिक्स से काफी दूर है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद ऑडियंस तक ये शो पहुंच जरूर लेकिन सबको प्रभावित नहीं कर पाया। यहां तक यह भी देखा गया कि कपिल के सभी फैंस नेटफ्लिक्स की महंगी सब्सक्रिप्शन को खरीद के उनका शो नहीं देख सकते। जिस वजह से उनका शो फ्लॉप्स साबित हुआ। The Great Indian Kapil Show
आपने सुना ही होगा कि शो के दौरान कपिल और कपिल की टीम द्वारा यह कई बार-बार बोला गया था कि अब 150 देश में उनका शो दिखाया जा रहा है, लेकिन नेटफ्लिक्स से मौजूद बाकी टॉक शो और कॉमेडी प्रोग्राम को देखते हुए कपिल का शो काफी पीछे रह गया। नेटफ्लिक्स पर मौजूद सबसे मशहूर टॉक शो “माय नेक्स्ट गेस्ट” शाहरुख के साथ इंटरनेशनल सेलिब्रिटी शामिल हुए थे। इस शो के अंदर ह्यूमर के अलावा कहीं ऐसे मुद्दों पर बात की गई थी। जो लोगों से छुपे हुए थे इसके आगे कपिल का कंटेंट काफी कमजोर नजर आता है।
अभी तक द कपिल शर्मा के शो के अंदर रणबीर कपूर-नीतू कपूर, सनी कौशल-विक्की कौशल, सनी और बॉबी देओल जैसी कई सिलेब्रिटीज को देखा गया, लेकिन आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार जैसे कई चेहरे इस शुरू से गायब रहे। दरअसल नेटफ्लिक्स शो के जरिए उन कालकारों को प्रमोट करने की कोशिश में लगा हुआ है। जो उनसे जुड़े हुए हैं। उदाहरण के तौर पर रणबीर कपूर की एनिमल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और उनकी बहन रिद्धिमा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर सीरीज को लेकर आने वाली है। यही वजह है कि वह भाई बहन और मां के साथ कपिल शर्मा शो में शामिल हुए थे, लेकिन आलिया भट्ट जो हाल ही में प्राइम वीडियो में बताओ लाइन प्रोड्यूसर कम कर रहे हैं। उन्हें नेटफ्लिक्स पर नहीं बुलाया गया। जिस वजह से आम टीवी की तरह किसी और को उनके शो में शामिल होने की इजाजत नहीं थी। The Great Indian Kapil Show
Bheem-Hidimba Love Story: युद्ध के अलावा महाभारत में कई प्रेम कहानियां भी हैं। इन प्रेम…
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के जोकशर थाना क्षेत्र के खरमनचक…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर से मौसम में…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather News: दिल्ली समेत देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी…
Bangladesh Government: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा गठित समीक्षा समिति ने रविवार (24 नवंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…