India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2 House, मुंबई: रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) को लेकर नए-नए अपडेट्स लगातार सामने आ रहें हैं। बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस ओटीटी 17 जून को प्रीमियर होने वाला है। इस शो को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर घर की इनसाइड झलक तक सभी कुछ के बारे में फैंस को जानकारी दी जा रही है। अब बिग बॉस ओटीटी2 के घर की फुल इनसाइड वीडियो सामने आ गई है।
इस बार का घर बेहद ग्रैंड और लैविश बनाया गया है। घर के इंटीरियर में क्रिएटिविटी भी देखने को मिल रही है। ऐसा लगता है कि इस बार घर किचन थीम के आसपास डिजाइन किया गया है। घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इस बार घर के इंटीरियर की सजावट किचन से सामान से की गई है। कद्दूकस से झूमर बनाए गए हैं। गिलास-बोतलों से दीवार सजाई गई हैं।
चम्मचों का भी इस्तेमाल सजावट के लिए किया गया है। इसी तरह की किचन की कई चीजों से घर को डिजाइन किया गया है।
इस बार का घर बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की तुलना में बेहद बड़ा और आलीशान नजर आ रहा है। मेकर ने शो को इस बार टीवी पर आने वाले बिग बॉस जितना ग्रैंड बनाने का प्लान किया है।
वहीं घर की सजावट की बात करें और पुराने सीजन को देखें तो ज्यादातर मुद्दे-लड़ाई किचन में ही होते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि जो किचन की कमान अपने हाथ में लेता है, वो ज्यादा लाइमलाइट में रहता है और उसके जीतने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं।
बता दें कि बिग बॉस के फैंस घर देखने के बाद खुश तो हैं लेकिन उन्हें बिग बॉस ओटीटी में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिख रही। वो बिग बॉस सीजन 17 का इंतजार कर रहें हैं।
वहीं कुछ लोग इस आलीशान घर की काफी तारीफ कर रहें हैं। उन्हें इस घर का डिजाइन पसंद भी आया है।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…