India News (इंडिया न्यूज़),Fast X, दिल्ली: 18 मई गुरुवार को सिनेमाघरों में लुइ लेटरियर के डायरेक्‍शन में बनी और 2021 में रिलीज हुई F9 का सीक्‍वल Fast X,  रिलीज हो गई है। बता दें, इसको हॉलीवुड की सुपरहिट ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी की है। जिसमें डोमेनिक टोरेटो के किरदार में विन डीजल इस बार अपने साथ‍ियों और परिवार की सुरक्षा के लिए नई हदें पार करते हुए पर्दे पर दिख रहे है।

‘द केरल स्‍टोरी’ की कमाई में आई गिरावट

बता दें, भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस’ सबसे सक्‍सेफुल हॉलीवुड फ्रेंचाइजी है। ऐसे में द केरल स्टोरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल बता दें, लगातार शानदार बिजनेस कर रही द केरल स्टोरी ने 14 दिनों में इंडिया में नेट 170 करोड़ का बिजनेस किया है और दुनियाभर में 200 करोड़ की कमाई की। लेकिन Fast X के रिलीज होने के बाद से फिल्म की कमाई पर जोरदार असर हुआ है। sacnilk ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर फिल्म की गुरुवार की कमाई का शुरुआती आंकड़ा दिया है, जिसमें बताया है कि फिल्म ने 6.50 करोड़ की कमाई की है। जो फिल्म रिलीज के बाद से अब तक का सबसे कम आंकड़ा है।

यह भी पढ़ें: ‘द केरल स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार, दो हफ्ते में कमाए इतने करोड़