India News (इंडिया न्यूज़), DD National-The Kerala Story, दिल्ली: दशकों के बीच मशहूर हुई फिल्म द केरल स्टोरी का डायरेक्शंस सुदीप्तो सेन द्वारा किया गया था और फिल्म में अदा शर्मा, सिद्धि इटनानी और अन्य अभिनेत्री को देखा गया। पिछले साल 5 मई को रिलीज हुई फिल्म ने सभी को हैरान करते हुए एक अलग सच्चाई को सामने पेश किया। फिल्म को विरोध से भरी हुआ बताया गया। इसके साथ ही इस फिल्म ने कुल 240 करोड़ का कलेक्शन को पूरा किया था।

  • DD National में दिखेंगी द केरल स्टोरी
  • केरल के मुख्यमंत्री ने की निंदा
  • पोस्ट की शेयर

मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुए Aryan Khan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, पैपराजी से मुँह छिपाती आईं नजर

फिल्म में दिखी ये कहानी DD National-The Kerala Story

फिल्म की कहानी की बात कर तो इसके अंदर केरल में 32,000 युवा हिंदू लड़कियों को ISIS परिवर्तन कर्ताओं द्वारा परिवर्तित किए जाने की कहानी को दिखाया गया था। आतंकवादी आंदोलन समिति केरल में होने वाले गुप्त साजिश के बारे में भी जागरूकता की गई थी। तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल सहित कई ऐसे राज्यों का भी शामिल किया गया था। वही इस फिल्म को लेकर काफी विवाद ही हुआ। जिसके बाद केरल और तमिलनाडु के अलावा अन्य राज्यों में इसे पुलिस सुरक्षा के तहत रिलीज किया गया था।

Armaan Malik कर रहे हैं रेडियो शो की शुरुआत, Apple Music पर पहले भारतीय का शो

डीडी नेशनल पर आएगी थे केरला स्टोरी

फिल्म द केरल स्टोरी की पापुलैरिटी के बाद अब यह अनाउंस किया गया है कि 5 अप्रैल को रात 8 बजे डीडी नेशनल टेलीविजन पर यह फिल्म प्रसारित की जाएगी। इसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराय विजयन ने इसकी निंदा की है। इस संबंध में उन्होंने X पर पोस्ट शेयर की और लिखा, “डीडी नेशन द्वारा विभाजनकारी फिल्म द केरल स्टोरी के प्रसारण की कड़ी नंद की जाती है सरकारी टीवी बीजेपी आरएसएस इस गठबंधन की प्रचार मिशन नहीं बनना चाहिए” देंखे पोस्ट DD National-The Kerala Story