India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Next Movie: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ रिलीज के बाद उनकी किस्मत ने जबरदस्त पलटी मारी है। उनकी फिल्म न सिर्फ ब्लॉकबस्टर साबित हुई बल्कि नए ऑफर्स का ढेर भी लग गया। बता दें कि ‘बॉर्डर 2’, ‘लाहौर 1947’ के बाद अब एक और बड़ी मूवी में सनी देओल को ऑफर किए जाने की खबर सामने आई है। फिल्म ‘पुष्पा’ के मेकर्स प्लान बना रहें हैं। फिल्म से जुड़े करीबी सोर्स का कहना है कि प्रोड्यूसर्स ये समझ चुके हैं कि सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर जनता को खींच सकते हैं।
पुष्पा के मेकर्स ला रहें हैं फिल्म
आपको बता दें कि एक्टर सनी देओल अभी भी ‘गदर 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहें हैं। इस बीच उनके पास ऑफर्स के ढेर लग चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि सनी देओल को लेकर ‘पुष्पा द राइज’ के मेकर्स पैन इंडिया फिल्म प्लान कर रहें हैं। ये मूवी देशभक्ति से जुड़ी है और सनी देओल ने हां भी कह दिया है। मूवी के हीरो सनी देओल होंगे, ये तो तय हो चुका है। डायरेक्टर के लिए कबीर खान के नाम पर विचार चल रहा है। उन्होंने फिल्म में इंट्रेस्ट दिखाया है, लेकिन डील साइन करनी बाकी है।
ये होगी फिल्म की थीम
सनी देओल के करीबी सोर्स ने जानकारी दी कि सनी को कई ऑफर्स मिल रहे हैं, लेकिन वो सोच-समझकर ही फिल्में चुन रहें हैं। बात करें फिल्म के सब्जेक्ट की तो इसकी थीम देशभक्ति वाली होगी। वजह ये है कि मेकर्स ‘गदर 2’ की सफलता को कैश करना चाहते हैं।
‘गदर 2’ के बाद सनी के हाथ लगी ये फिल्में
आमिर खान प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘लाहौर: 1947’ के लिए भी आमिर खान (Aamir Khan) का नाम आ चुका है। बताया गया कि सनी इसमें लीड होंगे और आमिर का कैमियो होगा। ‘बॉर्डर 2’ के चर्चे ‘गदर 2’ के हिट होते ही शुरू हो गए थे। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।
Read Also: यूट्यूबर ने Sonam Kapoor और उनके पति को किया रोस्ट, आनंद आहूजा ने भेजा लीगल नोटिस (indianews.in)