India News (इंडिया न्यूज़), Vidya balan, दिल्ली: गजल सिंगर पंकज उदास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया और 27 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार रखा गया था। उनके अंतिम संस्कार के दिन कई अभिनेता और बड़े जाने-माने हस्तियां पहुंची थी। जिसमें एक्ट्रेस विद्या बालन भी थी। इस दौरान उनके फैन ने उन्हें काफी परेशान किया और लगातार उनके साथ तस्वीर खींचने की कोशिश कर रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में एक्ट्रेस का फैन जबरदस्ती उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है।

जबरदस्ती सेल्फी लेने की कि कोशिश

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विद्या के साथ चल रही लड़की उसे शख्स को बार-बार सेल्फी लेने के लिए मना कर रही है। बावजूद इसके वह विद्या बालन के साथ अपने मोबाइल में सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है। वीडियो का नजारा देखकर साफ पता चलता है कि विद्या बालन ने इस पर चुप्पी साधी हुई है। वह कोई रिएक्ट नहीं कर रही लेकिन वह शख्स के साथ फोटो नहीं खिंचवाना चाहती थी। वही विद्या बालन की लोग सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने शख्स को कुछ भी नहीं कहा। Vidya balan

ये भी पढ़े: 24 साल के वनवास के बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगे Rajinikanth, इस डायरेक्टर के साथ आएंगे नजर

लोगों ने लगाई शख्स की क्लास Vidya balan

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स भी लगातार इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कुछ लोग होते ही ऐसे हैं जो नहीं समझने की क्या वक्त और क्या जगह है” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “कुछ लोगों के पास दिल नहीं होता उन्हें बस सेल्फी चाहिए” कुछ लोगों को का यह भी कहना था कि सच में आजकल के लोग कुछ ज्यादा ही एडवांस हो गए हैं। तो वहीं आखिर में एक और ने लिखा, “इस सेल्फी के जगह थप्पड़ देना चाहिए था”

ये भी पढ़े: क्यों हो रही है गुजरात के जामनगर में Anant-Radhika…

ये सितारें हुए शामिल

बता दे कि मंगलवार को पंकज के अंतिम संस्कार में सोनू निगम, अनूप जलोटा, तबला मास्ट्रो, जाकिर हुसैन बॉलीवुड के कई बड़े हस्ती शामिल हुए थी। विद्या बालन भी अंतिम संस्कार में शामिल थी। जहां उनके साथ सेल्फी लेने वाला हादसा हुआ।

विद्या बालन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो विद्या बालन जल्दी कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म “भुलैया 3” में नजर आने वाली है। इसके अलावा वह “दो और दो प्यार” में भी नजर आएंगे। जो 29 मार्च को शर्मा करूंगा रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़े: India-Maldives Tension: सैनिको के वापस आने से पहले मालदीव पहुंची भारतीय तकनीक टीम, जानें वजह