India News (इंडिया न्यूज़), Don 3 Motion Poster: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ रही। इन फिल्मों में डॉन बनकर शाह रुख खान ने धमाल मचा दिया था। अब ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी के मेकर्स ने एक टीजर रिलीज किया है, जिसे देख माना जा रहा है कि ये ‘डॉन 3’ का है। हाल ही में ट्विटर पर एक क्लिप शेयर किया है, जिसे लोग ‘डॉन 3’ (Don 3) का मान रहें हैं। टीजर में सिर्फ ‘3’ को हाइलाइट किया गया है। इसके सामने आने के बाद ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर पर फिल्म ‘डॉन 3’ का एक मोशन पोस्टर शेयर किया गया है। इसके साथ ‘एक नया दौर शुरू’ लिखा हुआ है। इस टीजर से लोग मान रहे हैं कि ये ‘डॉन 3’ का है। ‘डॉन 3’ का ऑफिशियल टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डॉन 3’ का टीजर ‘गदर 2’ के साथ रिलीज किया जाएगा। फिलहाल, मेकर्स ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ (Don 3) में नजर आने वाले हैं। अभी हाल में फरहान अख्तर ने फिल्म ‘डॉन 3’ का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है। इस फिल्म में पहले शाहरुख खान नजर आने वाले थे। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि रणवीर सिंह इस फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगे। इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर के फैंस खुशी से झूम उठे। लेकिन वहीं किंग खान के फैंस फिल्म को लेकर एकदम अलग रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए।
साल 2006 में शाहरुख खान स्टारर ‘डॉन’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई की थी। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की भूमिका ने भी सभी का दिल जीत लिया था। इसके 5 साल बाद ‘डॉन 2’ साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें प्रियंका और लारा दत्ता भी लीड रोल में थीं। ये भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
वीडियो में कुछ दूरी पर एक स्पीड बोट चक्कर लगाती हुई दिखाई दे रही है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार के मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव…
India News (इंडिया न्यूज),J&K:दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को मुठभेड़ में पांच आतंकवादी…
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…