India News (इंडिया न्यूज़), The Kapil Sharma Show New Promo: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma) को आपने कई सालों से टीवी पर देखा होगा। इस शो से ही कपिल को पहचान मिली है और दुनिया भर के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। अब इस शो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि टीवी पर कई साल तक राज करने के बाद अब ये शो आपको नई जगह दिखने वाला है। बता दें कि काफी समय से टीवी पर शो नजर नहीं आ रहा क्योंकि उन्होंने ब्रेक लिया हुआ था।

फैंस इस शो के वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि अब कपिल ने बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। जी हां, अब ‘द कपिल शर्मा’ शो टीवी की जगह ओटीटी पर नजर आएगा। कपिल शर्मा ने शो का नया प्रोमो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कपिल शर्मा ने शो का नया प्रोमो शेयर कर दी ये जानकारी

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर ‘द कपिल शर्मा’ शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपिल अपने नए घर के अंदर आते हैं और पुराना फ्रिज देखते हैं। फ्रिज देखकर कपिल कहते हैं कि मैंने कहा था ना, नए घर में पुरानी चीज नहीं चाहिए तो ये फ्रिज क्यों हैं। इसके बाद जैसे ही वो फ्रिज खोलते हैं तो अंदर अर्चना पूरन सिंह होती हैं। इसके बाद एक सामान टूट जाता है और कपिल जैसे ही वर्कर को डांटते हैं, तो पता चलता है वो राजीव ठाकुर हैं। इसके बाद कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक भी नजर आते हैं। जब कपिल की मैनेजर कहती हैं कि इन्हें निकाल दूं तो कपिल कहते हैं कोई बात नहीं घर नया है, परिवार तो पुराना है।

‘द कपिल शर्मा’ शो के इस नए प्रोमो को शेयर कर कपिल ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “पता है क्या, कपिल का नया पता? हमारे फैमिली ग्रुप पर खुशखबरी शेयर कर रहा हूं क्योंकि कपिल और गैंग जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं!”

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

अब इस प्रोमो पर मिक्स रिएक्शन आ रहें हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि टीवी पर आपको मिस करेंगे। किसी ने लिखा, ऐसा क्यों कर रहे हो, सबके पास नेटफ्लिक्स नहीं है। वहीं, शो के फैंस तो कमबैक से खुश हैं और कमेंट कर रहें हैं बस इसी का इंतजार था।

सुमोना और चंदू नहीं दिखे

प्रोमो में ना तो सुमोना दिखी है और ना ही चंदू। इसके अलावा प्रोमो में दोनों को टैग भी नहीं किया है, जिससे लग रहा है कि ये दोनों इस बार शो में नजर नहीं आएंगे। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि हम दोनों को मिस करेंगे।

 

Read Also: