India News (इंडिया न्यूज़), Aditya Singh Rajput, दिल्ली: इस महिने 22 मई को टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह अपने घर में बाथरूम के अदंर बेहोश पाए गए थे। वही सबसे पहले आदित्य सिंह राजपूत को उनके दोस्त ने इस हालत में देखा और उन्हें लेकर हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टर्स द्वारा उन्हें मर्त घोषित कर दिया गया था। वही पुलिस भी इस संदेहास्पद मामले की इन्वॉल्व में लग चुकी हैं।

वही अब पुलिस का कहना है कि आदित्य की मौत फिसलने और बाथरूम में गिरने से हुई है। पुलिस ने बताया की आदित्य के कान और सिर पर चोट के दो निशान देखे गए हैं। वही घर में काम करने वाली हाउस हेल्पर का कहना है कि आदित्य कई दिनों से बीमार चल रहा था। इसके साथ ही पुलिस ने बताया की उन्हें मौत से पहले उल्टियां भी हो रही थी।

आदित्य को सुबह से हो रही थीं उल्टियां

पुलिस की पूछ ताछ में हाउस हेल्प ने बताया के, आदित्य सोमवार की सुबह 11 बजे सोकर उठे थे। उन्होंने नाश्ते में पराठा खाया, लेकिन खाने के तुरंत बाद उन्हें लगातार उल्टियां होने लगीं। इसके बाद उन्होंने खिचड़ी बनाने को कहा। दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच आदित्य बाथरूम चले गए। इसके बाद बाथरूम से जोर की आवाज आई। हेल्पर ने देखा कि आदित्य जमीन पर गिरे हुए हैं। हेल्पर दौड़ते हुए वॉचमैन के पास गई। वॉचमैन ने देखा कि बाथरूम की टाइल्स टूटी हुई है। वॉचमैन ने आदित्य को उठा कर बेड पर लिटाया। पास के ही एक डॉक्टर को बुलाया गया और डॉक्टर ने कहा कि आदित्य को हॉस्पिटल में शिफ्ट करना होगा।

आज ही होना है पोस्टमॉर्टम

डॉक्टर के आदित्य की एक फीमेल फ्रेंड को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद आदित्य को एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया, लेकिन वहां से उन्हें तुरंत ही जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर शिफ्ट कर दिया गया। वहां जा कर पता चला कि आदित्य की मौत हो चुकी हैं।

Aditya Singh Rajput PC- Social Media

अपने बेटे के लिए आदित्य की मां भी मुंबई पहुंच चुकी हैं। बता दें की सिद्धार्थ हॉस्पिटल में आज आदित्य का पोस्टमॉर्टम होना है। अगर आदित्य की फैमिली तैयार होती है तो अंतिम संस्कार भी आज ही किया जाएगा।

‘क्या ड्रग्स ओवरडोज की खबरें सच्ची’

बता दें की आदित्य जिस सोसाइटी में रहते थे, वहां के कुछ लोगों का कहना है कि ड्रग्स की ओवरडोज वाली खबरें बकवास हैं। यह बाते बस मीडिया वाले ही चला रहे है। लोगो का कहना है कि आदित्य काफी हंसमुख स्वभाव के इंसान थे। साथ ही वह हमेशा लोगों को हंसाते रहते थे और आस-पास के लोगों के लिए प्रेरणा की तरह थे।

 

ये भी पढे़: सनी लियोन का कान्स लुक हुआ वायरल, थाई हाई स्लिट गाउन में लगाई आग