India News (इंडिया न्यूज़),Divya Spandana Death Rumour, दिल्ली: कन्नड़ एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदना उर्फ रम्य का दिल का दौरा पड़ने से निधन होने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। इसके बाद फैंस ने एक्ट्रेस के निधन पर शोक भी व्यक्त किया था। लेकिन अब एक्टर्स की मौत की खबरें फेक निकली है। एक पत्रकार ने दावा किया है की एक्ट्रेस दिव्या जीवित है, साथ ही कहा कि वह एकदम स्वस्थ है। और अपने दावे का पुख्ता सबूत देने के लिए पत्रकार ने दिव्या स्पंदना के साथ अपने लेटेस्ट मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
दिव्या स्पंदना के निधन की खबरो पर लगी रोक
बता दे की दिव्या स्पंदना के निधन की खबरें आने के बाद पत्रकार ने ट्वीट कर कहा कि एक्ट्ररेस जिंदा है,और बिल्कुल ठीक है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा मैंने अभी दिव्या स्पंदना से बात की है, वह ठीक है और वह कल बेंगलुरु लौटेंगी।, दिव्या स्पंदना के निधन की खबरों को फेक बताते हुए पत्रकार ने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसके साथ कैप्शन में लिखा था- ‘बहुत टैलेंटेड और सज्जन महिला से मुलाकात अमेजिंग रही। दिव्या संपदा जिनेवा में डिनर के लिए हमने बेंगलुरु के प्रति अपने प्यार सहित कई चीजों के बारे में बात की।
कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता
दिव्या स्पंदना ने अपने करियर की शुरुआत 2014 की साल में सदीय चुनाव में खड़े होकर की थी लेकिन उन्हें बहुत कम वोटों से अपनी हार स्वीकार करनी पड़ी थी। 2017 की साल में दिव्या स्पंदना ने डिजिटल टीम और कांग्रेस सोशल मीडिया की भागदौड़ को संभाला था । उन्होंने मिडिया की भागदौड़ सभालने के बाद ही बहुत सारे बदलाव किये है जिस से कांग्रेस को बहुत फायदा मिला है ,ऐसा कहा जाता है की उनके जैसे राजनेता और कार्यकर अगर पार्टी में शामिल हुआ करते है तो कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता है।
ये भी पढ़े –
- Jawan की रिलीज़ से पहले शाहरुख खान को मिला बड़ा झटका, ट्रेंड हुआ #boycott jawan
- केआरके ने शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ को दिया रिव्यू, फिल्म को बताया थर्ड क्लास