India News (इंडिया न्यूज़), PVR Cinemas, मुंबई: साल 2020 में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों की हालत बहुत ही खस्ता हो गई थी। जहां 2021 में जब सिनेमाघरों में दोबारा फिल्में रिलीज होनी शुरू हुईं तो टिकटों के दाम से लेकर स्नैक्स के दाम भी दोगुने हो गए थे। हाल ही में एक शख्स ने पीवीआर मल्टीप्लेक्स में मिलने वाले स्नैक्स और ड्रिंक्स के बढ़ते दामों को लेकर ट्विटर पर शिकायत की। इसके बाद पीवीआर सिनेमा ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है।
आपको बता दें कि एक शख्स ने 2 जुलाई को किए गए अपने ट्वीट में बताया कि उनसे 55 ग्राम चीज पॉपकॉर्न और 600 एमएल पेप्सी के लिए 820 रुपये वसूले गए। इसके आगे शख्स ने कि सिनेमाघरों में मिलने वाले स्नैक्स का दाम अमेजन प्राइम के लगभग एक साल के सब्सक्रिप्शन के बराबर था। शख्स ने लिखा, “यही कारण है कि अब लोगों ने सिनेमाघरों में जाना बंद कर दिया है। क्योंकि परिवार के साथ फिल्म देखना अब पहुंच से बाहर हो गया है।”
अब शख्स के इस ट्वीट के बाद पीवीआर सिनेमाज ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा, “पीवीआर में हमारा मानना है कि हर राय मायने रखती है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। हमारे पास आपके लिए और भारत में हर फिल्म देखने वाले के लिए यह अपडेट है। अनबिटेवल कीमतों पर स्वादिष्ट डीलाइट्स।”
आपको बता दें कि इस ट्वीट में मल्टीप्लेक्स चेन ने बताया कि उन्होंने दो नए ऑफर पेश किए हैं। पहला वीकडेऑफर है, जिसमें कस्टूमर्स को सोमवार से गुरुवार तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच बर्गर, समोसा और 450 मिलीलीटर पेप्सी-सैंडविच कॉम्बो के लिए केवल 99 रुपये चुकाने होंगे।
वहीं, वीकेंड ऑफर में अनलिमिटेड बॉटमलेस पेप्सी और अनलिमिटेड बॉटमलेस पॉपकॉर्न की सुविधा उपलब्ध होगी। फिलहाल, पीवीआर ने नहीं बताया कि आखिर वीकेंड ऑफर के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…