India News (इंडिया न्यूज़), May I Come In Madam Season 2दिल्लीटीवी पर आने वाला लोकप्रिय शो “मे आई कम इन मैडम?” लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। वहीं दर्शकों से इतना प्यार मिलने के बाद अब दूसरा सीजन भी आने के लिए तैयार है। पहले पार्ट में संदीप आनंद, नेहा पेंडसे और सपना सिकरवार द्वारा निभाए गए साजन, संजना और कश्मीरा के किरदार ने फैंस का दिल काफी खुश किया है। वहीं पहले सीजन की सफलता के बाद फैंस की लगातार मांग के बाद दूसरे साजन का भी ऐलान कर दिया गया है।

“मे आई कम इन मैडम?” का दूसरा सीजन

मे आई कम इन मैडम? एक बार फिर अपने फैंस हंसने और गुदगुदाने के लिए तैयार है। शो के पहले पार्ट को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। वहीं शो में नजर आने वाले साजन, संजना और कश्मीरा जैसे किरदारों ने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है और पहला सीज़न खत्म होने के बाद से प्रशंसक दूसरे सीजन के लिए उत्सुक हैं।

यह किरदार आने वाले है नजर

वहीं शो के वारें में बात करते हुए दर्शकों के पसंदीदा संदीप आनंद ने कहा, “मैं एक बार फिर शो का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं। आज भी दर्शक इसे नहीं भूले हैं शो, हम और हमारे किरदार। दर्शकों के प्यार को देखकर, मुझे हमेशा विश्वास था कि चैनल अपने दर्शकों के लिए दूसरा सीज़न वापस लाएगा। अभी फिलहाल दर्शकों को डेट का नहीं बताया गया है किस तारीख से इस सीरियल की शुरूआत होगी”

तारीख का नहीं हुआ है एलान

बता दें की शो की कहानी ऐसी है कि एक साधारण व्यक्ति जो शादीशुदा होने के बावजूद अपने बॉस का ध्यान आकर्षित करने और उसे खुश करने के लिए स्ट्रगल करता है। यह कहानी दर्शकों के दिलों पर सफलतापूर्वक कब्जा कर चुकी है।

 

ये भी पढ़े: