India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Poster: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों पर राज किया है। अब वो जल्द ही एक और फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी भी दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहें हैं।
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का पोस्टर हुआ रिलीज
आपको बता दें कि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए मूवी की घोषणा की गई है। राजकुमार और तृप्ति ने अपने सोशल मीडिया पर इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह कैसे बाहर आ गया।” फिल्म के पोस्टर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होगी, जो दर्शकों को 90 के दशक की याद दिला देगी।
फैंस ने फिल्म के पोस्टर पर दिए ये रिएक्शन
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म के पोस्टर रिलीज होने पर लोग इसे लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार मेरा इंतजार खत्म हुआ सरजी, आप एक बेहतरीन धमाके के साथ आ रहे हैं, बहुत पसंद आया। बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दो, अब इंतजार नहीं कर सकता।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मतलब फिर से तगड़ी वाली कॉमेडी होने वाली।” तीसरे यूजर ने लिखा, “आपको राजकुमार के साथ देखने का इंतजार है।”
राजकुमार और तृप्ति इन फिल्मों में आएंगे नजर
राजकुमार राव फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से पहले ‘स्त्री 2’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखाई देने वाले हैं। ये दोनों ही फिल्म उनकी अगले साल 2024 में रिलीज हो सकती हैं। तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘एनिमल’ में दिखाई देने वाली हैं।