India News (इंडिया न्यूज़), Rajveer Deol and Paloma Thakeria Debut Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री से दो और स्टारकिड्स के डेब्यू की खबर सामने आई है। ये दोनों ही काफी पॉपुलर स्टार्स के बेटे हैं। दरअसल, दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) और पूनम ढिल्लों (Poonam Dillon) की बेटी पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) फिल्म ‘दोनों’ (Dono) से डेब्यू करने वाले हैं। बता दें कि फिल्म ‘दोनों’ को राजश्री प्रोडक्शन बना रहा है। फिल्म ‘दोनों’ से सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहें हैं। राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर मंगलवार यानी 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

‘दोनों’ का पोस्टर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि सनी देओल और पूनम ढिल्लों की साल 1984 में रिलीज हुई लव स्टोरी ‘सोहनी महिवाल’ में लीड रोल प्ले किया था। अब दोनों के बच्चे एक साथ फिल्म करने जा रहें हैं। मेकर्स ने सोमवार को राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया बीच पर बैठे और उनकी पीठ कैमरे की तरफ है। फिल्म ‘दोनों’ के पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये रोमांटिक फिल्म होगी।

अवनीश एस बड़जात्या कर रहे निर्देशन

बता दें कि राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या के कंधे पर है। फिल्म ‘दोनों’ से अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहें हैं। ‘दोनों’ राजश्री प्रोडक्शन की 59वीं फिल्म है। अवनीश एस बड़जात्या ने इससे पहले साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में असिस्टेंट डायरेक्टर और फिल्म ‘ऊंचाई’ में एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।

 

Read Also: ‘जवान’ से विजय सेतुपति का नया लुक आया सामने, शाहरुख खान ने पोस्टर रिलीज कर लिखी ये बात (indianews.in)