India News (इंडिया न्यूज़), Aspirants Season 2 Trailer: भारत के टॉप रेटेड शोज में से एक ‘एस्पिरेंट्स’ (Aspirants) के लेटेस्ट सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में प्राइम वीडियो ने इस वेब सीरीज के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की घोषणा की थी। बता दें कि ये शो जल्द ही 25 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है।

‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि ‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ (Aspirants Season 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये ट्रेलर बेहद ही दमदार है। दोहरी चुनौतियों के साथ, तीन आईएएस उम्मीदवार अपनी कड़ी मेहनत के साथ आखरी पढ़ाव तक पहुंच गए हैं। इसके साथ ही संदीप भैया भी हैं, जो अपने संघर्षों का सामना नजर आ रहें हैं। अभिलाष, जो एक आईएएस अधिकारी बन गया है, काम में सही और गलत के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है।

साथ ही अपनी प्यारी दोस्ती को बरकरार रखने की उम्मीद करता है। चूंकि प्यार, करियर, दोस्ती, लक्ष्य और सपने सभी एक साथ आ गए हैं। अभिलाष, एसके और गुरी की तिकड़ी को प्री, मेन्स और लाइफ के बीच रास्ता ढूंढने के लिए थोड़ी और कोशिश करने की जरूरत है।

‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ की कहानी

‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी युवाओं के बीच बेहद चर्चित है, जिससे लोग आराम से कनेक्ट कर सकते हैं। इस सीरीज के किरदारों के जरिए दोस्ती, प्यार और करियर के बीच की साझेदारी को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है।

टीवीएफ द्वारा निर्मित शो ‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ को अपूर्व सिंह कार्की ने डारेक्ट किया है। इस बार भी इस शो में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे अहम किरदारों में नजर आएंगे।

इस दिन होगा प्रीमियर

‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ का प्रीमियर भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में किया जाएगा। ऐसे में फैंस इसके नए सीजन का बेसस्री से इंतजार कर रहें हैं।

 

Read Also: Kabir Singh में ‘प्रीति’ का रोल करने पर हुई थी ट्रोल, अब 4 साल बाद Kiara Advani ने तोड़ी चुप्पी (indianews.in)