India News (इंडिया न्यूज़), OMG 2 Fans Review, दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ टकराव भी हो रही है। इसके साथ ही बता दे अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में आ गया था। जिस वजह से फिल्म को दिया है, सेंसर बोर्ट ने भी दोबारा देखा था। साथ ही उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारियों की विरोध का भी फिल्म को सामना करना पड़ा था।
वहीं बता दे कि आज 11 अगस्त को फिल्म सभी सिनमाघरों में लग चुकी है। ऐसे में फिल्म को लेकर ट्विटर रिव्यू भी सामने आया है कि फैंस को यह फिल्म कितने हद तक पसंद आई है।
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म OMG जो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुई थी और फिल्म की काफी तारीफ भी की गई थी। इस फिल्म को देखते हुए इस साल 2023 में OMG 2 का सीक्वल दर्शकों के सामने लाया गया है। बता दे की फिल्म के माध्यम से मेर्क्स दर्शकों को एडल्ट एजुकेशन के गंभीर मुद्दे की तरफ ले जा रहे हैं। जहां पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में महादेव के भक्ति का किरदार निभाया है। वही अक्षय कुमार को भगवान शिव के दूत के रूप में देखा जा सकता है। इस फिल्म का पहला शो थिएटर में दिखाया जा चुका है। जिसके बाद से ही फैंस का रिएक्शन भी सामने आने लगा है।
फैंस के रिएक्शन की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म को देखने के बाद फैंस ने अपनी राय सामने रखते हुए लिखा, “फिल्म को सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट मिला, गदर 2 के मुकाबले कम स्क्रीन मिली। लेकिन फिर भी उनकी पावर कम नहीं हुई। उन्होंने एक बार खुद को फिर से साबित कर दिया। ओह माय गॉड 2 काफी अच्छी जा रही है”
वहीं दूसरे यूज़र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “OMG 2 बहुत ही शानदार फिल्म है। एडल्ट एजुकेशन के मुद्दे को इससे ज्यादा जिम्मेदारी के साथ और एंटरटेनिंग तरीके से कोई बता ही नहीं सकता था। ये सबसे अच्छी फिल्मों में से एक हैं। पंकज त्रिपाठी की प्रतिभाशाली परफॉर्मेंस है और अक्षय और यामी गौतम बहुत ही शानदार हैं”
एक और यूजर का रिएक्शन सामने आया जिसमें उसने लिखा, “ओह माय गॉड 2 एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फिल्म है, इसे मिस मत कीजिये”
फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में आपको बताए तो फिल्म ने 45 हजार के करीब टिकट को बेचा था। जिसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि पहले दिन फिल्म 5 से 7 करोड़ तक का बिजनेस कर लेगी। वहीं अब देखना होगा की फिल्म कितना बिजनेस कर पाती है।
ये भी पढे़: गदर 2 के लिए कितनी फीस ले रही है स्टार कास्ट, जाने किसकी फीस सबसे ज्यादा
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…