इंडिया न्यूज:(Pathaan Ott Release) बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टार्स और सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ को रिलीज़ हुए अब दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर पठान रिलीज होने के इतने दिनों बाद भी धमाकेदार कमाई कर आए दिन बॉक्स ऑफिस पर पुराने रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। जिससे पठान की चर्चा देश मे ही नहीं विदेशों में भी हो रही है।

प्राइम वीडियो का सर्वर हुआ क्रैश

दरअसल बड़े पर्दे पर हिट के बाद अब किंग खान की यह सुपर हिट फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 22 मार्च को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के ओटीटी पर आते ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे थे, लेकिन यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई क्योंकी सोशल मीडिया यूजर के अनुसार ‘पठान’ के आते ही सर्वर क्रैश हो गया है। शाहरुख के फैंस प्राइम वीडियो का स्क्रीनशॉर्ट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मौसम बिगड़ गया।

डिलीट सीन भी ओटीटी पर आए नजर

बता दें जब से किंग खान की फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ तब से ही लंबे वक्त तक विवाद में था जिसके बाद सेंसर बोर्ड की तरफ से 10 कट्स लगाए गए थे और फिर फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए गए थे। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि जो सीन्स थिएटर में नहीं दिखाए गए थे, वह भी ओटीटी रिलीज में है।

 

Also Read: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने नई रिलीज फिल्मों को चटाई धूल, कमाए इतने करोड़