India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan Sitaare Zameen Par: साल 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की फ्लॉप के बाद से आमिर खान (Aamir Khan) ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है। आमिर करीब 2 साल से सिनेमाघरों में कोई फिल्म लेकर नहीं आए हैं। एक्टर को बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए देखने के लिए फैंस बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। लेकिन अब फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी होने वाली है, क्योंकि एक्टर की अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। साथ में सनी देओल के साथ बतौर निर्माता आमिर की ‘लाहौर 1947’ को लेकर भी जानकारी मिल रही है।
जल्द शुरू होगी आमिर की अगली फिल्म की शूटिंग
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि बेटी आइरा खान की शादी के बाद अब आमिर खान पूरी तरह से अपने करियर की तरफ ध्यान देने वाले हैं। जिसकी शुरुआत वो अगले महीने से कर सकते हैं। एक्टर 2 फरवरी 2024 से फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इस मूवी के लिए आमिर खान ने अपना लुक भी तय कर लिया है और वो इस फिल्म की शूटिंग के लिए करीब 70 से 80 दिन देने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस मूवी की अधिकांश शूटिंग आमिर दिल्ली में करने वाले हैं। हालांकि, इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।
लाहौर 1947 का ये अपडेट भी है अहम
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ नहीं बल्कि आमिर खान डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के साथ बतौर निर्माता फिल्म ‘लाहौर 1947’ बनाने जा रहें हैं। इस फिल्म के काम की शुरुआत भी आमिर अगले महीने से कर सकते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि करीब 2 साल के बाद आमिर पूरी तरह से बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयारी में हैं।
Read Also:
- राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे Rishab Shetty, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी ।
- Nora Fatehi Deepfake Video: नोरा फतेही हुई डीपफेक वीडियो का शिकार, पोस्ट शेयर कर जताई आपत्ति ।
- Ram Mandir के विषय को सिल्वर स्क्रीन पर लाने की तैयारी, Kangana Ranaut और अमिताभ बच्चन के प्रोजेक्ट्स शामिल ।