India News (इंडिया न्यूज़), Dhindhora Baje Re Song Release: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। ये फिल्म को रिलीज होने में केवल 4 दिन बाकी हैं। इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। अब इसी बीच फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नया गाना ‘ढिंढोरा बाजे रे’ (Dhindhora Baje Re) रिलीज हो गया है।
‘ढिंढोरा बाजे रे’ गाना हुआ रिलीज
आपको बता दें कि दुर्गा पूजा की थीम पर आधारित गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ में बंगाली बाला बनीं आलिया और रणवीर सिंह का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने में रणवीर और आलिया, दोनों ही रेड कलर के कपड़ों में नजर आ रहें हैं। गाने में रणवीर और आलिया बंगाली ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर धमाकेदार अंदाज में डांस कर रहे हैं।
बंगाली थीम से सजा है ये नया गाना
वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड कलर की थीम से मां दुर्गा का एक विशाल पंडाल सजा हुआ है, जिसमें रणवीर और आलिया डांस कर रहें हैं। ‘ढिंढोरा बाजे रे’ गाने को प्रीतम ने अपना म्यूजिक दिया तो वहीं इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने अपनी आवाज दी है।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू
करण जौहर के निर्देशन में बनी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। करण जौहर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं और आप सभी के लिए प्यार उमड़ रहा है। मैं अपने दिल के टुकड़े को बड़े पर्दे पर आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हूं। अब आप रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के टिकट बुक कर सकते हैं।”