India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush ‘Jai Shri Ram’ Song Release, मुंबई: एक्टर प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास मर्यादा पुरूषोत्तम राम के अवतार में दिखाई देंगे। निर्देशक ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रामायण की कहानी पर आधारित है। जबकि, एक्ट्रेस कृति सेनॉन फिल्म में मां सीता का किरदार निभाती दिखेंगी। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा एक्साइटमेंट हैं।
‘आदिपुरुष’ से रिलीज हुआ ‘जय श्री राम’ गाना
आपको बता दें कि ये फिल्म 16 जून के दिन सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने वाली है। इससे पहले मेकर्स ने ‘आदिपुरुष’ का दमदार प्रमोशन शुरू कर दिया है। अब इसी बीच इस फिल्म का गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज किया गया है. जो सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर देने वाला है। साथ ही रिलीज हुए फिल्म के इस गाने में अद्भुत सीन्स भी दिखाए गए हैं। जो दर्शकों को जबरदस्त विजुएल ट्रीट देने वाले हैं।
पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’
इस फिल्म के गाने को मेकर्स ने सभी भाषाओं में जारी किया है क्योंकि ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होने वाली है। जारी किए गए इस गाने के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। जबकि, इस फिल्म का संगीत अजय-अतुल की जोड़ी ने दिया है। फिल्म को निर्माता भूषण कुमार के बैनर टी-सीरीज के तहत बनाया गया है।
इस फिल्म में प्रभास-कृति सेनॉन के अलावा सनी सिंह और देवदत्त गजानन नागे नजर आएंगे। सनी सिंह जहां फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले हैं। तो वहीं, देवदत्त गजानन नागे फिल्म में हनुमान के किरदार में दिखेंगे। इधर, सैफ अली खान फिल्म में लंकेश का किरदार निभाते हुए दिखेंगे।
700 करोड़ रुपये में बनी है ‘आदिपुरुष’
बता दें कि इस फिल्म को हैवी वीएफएक्स के साथ बनाया गया है। इसे बनाने में मेकर्स के कथित तौर पर करीब 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। फिल्म को पहले 500 करोड़ की लागत से बनाया जाने वाला था। मगर टीजर रिलीज के बाद भयंकर आलोचनाओं में फंसने के बाद इस फिल्म को दोबारा वीएफएक्स वर्क के मोड पर डाला गया। जिसकी वजह से फिल्म के मेकिंग बजट में और उछाल आया था।