India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Raksha Bandhan Song, दिल्ली: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। हर साल पूरे देश में इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है। यह एक ऐसा दिन है जब भाई बहन एक दूसरे के प्रति अपने प्यार स्नेह को दिखाते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन से जुड़ी कई परंपराओं के बीच बॉलीवुड में भी इसे छोड़ नहीं है और भाई बहनों के इस प्यार से जुड़ी कई फिल्में भी सामने रखी है। जिनमें मौजूद गाने हर घर की शान बन चुके हैं।
रक्षाबंधन
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन पिछले साल रिलीज की गई थी। जो कि भाई बहनों के प्यार के ऊपर बेस्ट फिल्म थी। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। खास तौर पर इसके अंदर मौजूद गाने ने घर घर में अपनी जगह बना ली थी। वही बता दे कि रक्षाबंधन का यह टाइटल सॉन्ग काफी लोकप्रिय हुआ था।
फूलों का तारों का
यह एक ऐसा गाना है जिसे भुलाए नहीं भूल जा सकता। यह गाना फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का सदाबहार गाना है। जो हर घर की शान है।
बहन ने भाई की कलाई
फिल्म रेशम की डोरी का काफी पॉपुलर गाना है। इस गाने को सुमन कल्याणपुरी द्वारा गया गया है। जिसमें एक बहन की भावनाओं के चित्रण को दिखाया गया।
भैया मेरे राखी के बंधन को
यह गाना हर घर में चर्चित है। यह फिल्म छोटी बहन का गाना जो रक्षाबंधन के समारोह पर जरूर बजाया जाता है। इस गाने को लता मंगेशकर द्वारा गया गया है। जिसमें भाई बहन के स्नेहा को देखा जा सकता है।
धागों से बांध
राखी के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का यह गाना धागों से बांध भी टॉप लिस्ट में शामिल है। इस गाने को रिल्स में काफी ज्यादा पापुलैरिटी मिली और सोशल मीडिया पर यह गाना पॉपुलर हो गया।
ये भी पढ़े: नसीरुद्दीन ने मेनस्ट्रीम सिनेमा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा ‘सिनेमा ने दर्शकों के टेस्ट को किया बर्बाद’