इंडिया न्यूज:(Maidaan Teaser Out) बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म मैदान का टीजर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार प्ले करते दिखेंगे। बता दें कि इस फिल्म को मेकर्स 23 जून 2023 के दिन रिलीज करने वाले हैं। फिल्म मैदान की कहानी इंडियन फुटबॉल के स्वर्णिम दौर की कहानी बयां करती हैं। ये एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। जिसमें अजय देवगन इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते दिखेंगे। इस फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा है। जो इससे पहले तेवर और बधाई हो जैसी क्लासिक हिट फिल्में दे चुके हैं। जबकि, बोनी कपूर और जी स्टूडियो ने इसे को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म मैदान का टीजर धांसू है, जिसे देखकर दर्शक इसका टिकिट खरीदने का फैसला जरूर करेंगे।
मैदान का टीजर जुड़ा भोला के साथ
अजय देवगन 30 मार्च के दिन अपनी नई फिल्म भोला लेकर आए हैं। इस मूवी के साथ उनकी अपकमिंग मूवी मैदान का टीजर जुड़ा हुआ है। जो दर्शक भोला को देखने के लिए सुबह-सुबह सिनेमाघर पहुंच गए थे, उन्होंने मैदान का टीजर थिएटर में सबसे पहले देख लिया था। अगर बात भोला की करें तो इसे दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म भोला को अजय देवगन ने खुद डायरेक्ट किया है।
‘मैदान’ के टीजर के साथ भोला भी मचा रहा धमाल
दिलचस्प बात ये है कि अजय देवगन की फिल्म मैदान का टीजर उस दिन रिलीज किया गया है। जिस दिन उनकी फिल्म भोला रिलीज हुई है। दृश्यम 2 के बाद सुपरस्टार अजय देवगन की इस फिल्म का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अजय देवगन की फिल्म भोला को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Also Read: दीया ने दिल छू लेने वाली बात लिख बेटी समाइयरा को किया बर्थडे विश